Advertisement

राजेंद्र नगर उपचुनाव: BJP ने मनोज तिवारी, स्मृति ईरानी समेत 40 बड़े नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए आप, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुईं हैं. बीजेपी ने इस सीट पर प्रचार के लिए 40 बड़े नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • राजेंद्र नगर उपचुनाव में बीजेपी की रणनीति
  • स्मृति ईरानी और मनोज तिवारी समेत 40 स्टार प्रचारक

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को विधानसभा उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस ने इस सीट से प्रेमलता को मैदान में उतारा है. बीजेपी से राजेश भाटिया तो आम आदमी पार्टी से दुर्गेश पाठक मैदान में हैं. उपचुनाव सबके लिए साख का सवाल बन चुका है. वहीं आम आदमी पार्टी को अपनी सीट बचानी है.   

दिल्ली बीजेपी को लगता है कि इस बार का उप चुनावी समीकरण पिछले चुनावों  से अलग है. राघव चड्ढ़ा जैसा पंजाबी चेहरा न होने का फायदा बीजेपी को मिल सकता है. न्यू और ओल्ड राजेंद्र नगर में पंजाबियों का जो वोट नहीं मिला था, इस बार वो मिल जाएगा. जबकि नारायणा और क्लस्टर में मजबूत स्थिति होने का दावा किया. जबकि पिछले विधानसभा चुनावों के ट्रेंड को देखें तो बीजेपी का करीब 36 प्रतिशत वोट उसी के साथ रहा है जबकि कांग्रेस का वोट आम आदमी पार्टी की तरफ शिफ्ट हो गया. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट दुर्गेश पाठक को बाहरी बताया और कहा कि उन्हें कोई नहीं जानता. इसका सीधा फायदा बीजेपी को ही मिलेगा. 

Advertisement

44 शक्ति केंद्रों में बांटी विधानसभा 

विधानसभा के 177 बूथ को 44 शक्ति केंद्रों में बांटा गया है. इन बूथों पर पार्षद, जिलाध्यक्ष, सांसद समेत करीब 40 कार्यकर्ता चुनाव प्रबंधन में लगाए गए हैं. कुल मिलाकर 261 लोग बूथ जिताने के लिए काम करेंगे. आंकड़े के मुताबिक, राजेंद्र नगर निधानसभा में करीब 1 लाख 78 हजार वोटर हैं. सबसे ज्यादा तादाद पंजाबी (35%) और पूर्वांचली (35%) वोटर्स की है. आने वाली 11 और 12 जून को बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक नवीन शाहदरा में होगी. उसके बाद राजेंद्र नगर में स्टार कैंपेंनर्स का प्रचार जोर पकड़ेगा.  

बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारक बनाए 

स्टार प्रचारकों में पीयूष गोयल, स्मृति इरानी, नरेंद्र सिंह तोमर, नित्यानंद राय, अर्जुन राम मेघवाल, कुलजीत सिंह चहल समेत कुल 40 नेता शामिल हैं. मुख्य विपक्षी और आप के पूर्वांचली कैंडिडेट दुर्गेश पाठक को काउंटर करने और पूर्वाचलियों पर डोरे डालने के लिए मनोज तिवारी, रवि किशन, गिरिराज सिंह, राधा मोहन सिंह जैसे स्टार प्रचारक मैदान में उतरेंगे. राजेंद्र नगर के ही वोटर बतौर स्टार कैंपेनर शामिल होंगे. मीनाक्षी लेखी इलाके की सांसद हैं और महिलाओं को रिझाने के लिए स्मृति ईरानी और वैश्य तबके के वोटरो को रिझाने के लिए पीयूष गोयल भी रहेंगे.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement