
Rajiv chowk to kaorl bagh metro closed: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. डीएमआरसी की द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा और वैशाली वाली ब्लू लाइन पर आज यानी 04 नंवबर देर रात से मरम्मत का काम किया जाना है जिस वजह से रविवार को मेट्रो परिचालन में देरी हो सकती है.
डीएमआरसी से मिली जानकारी के अनुसार, करोल बाग और राजीव चौक सेक्शन के बीच 4और 5 नवंबर 2023 की रात को मरम्मत का काम होना है जिस वजह से मेट्रो सुबह 6 बजे उपलब्ध नहीं रहेगी. 6 बजे के बाद इस रूट पर मेट्रो सेवा सामान्य होंगी. ऐसे में इस बीच ट्रेन और फ्लाइट पकड़ने वाले लोगों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है.
इसके साथ ही इस लाइन में आने वाले दो मेट्रो स्टेशन झंडेवालान और राम कृष्ण आश्रम मार्ग स्टेशन भी सुबह 6 बजे के बाद चालू किए जाएंगे. यात्रियों को इसके बारे में सूचित करने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं की जा रही हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं.
ब्लू लाइन के से स्टेशन रहेंगे चालू
डीएमआरसी के अनुसार, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन में ट्रेन सेवाएं रविवार को नियमित समय अनुसार सुबह 8 बजे शुरू कर दी जाएंगी. मेट्रो यात्रियों के लिए वायलेट लाइन पर राजीव चौक और कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो सेवा जारी रहेगी. राजीव चौक और कश्मीरी गेट वायलेट लाइन मेट्रो की सर्विस सामान्य रूप से चालू रहेंगी. समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन रविवार की टाइमिंग के अनुसार जारी रहेगी.