Advertisement

बारिश के चलते राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम रद्द

बारिश और आंधी के चलते यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित 'हम में हैं राजीव' कार्यक्रम के बैनर उखड़ गए. खुले में कार्यक्रम के चलते हालात ऐसे हो गए कि आखिर में कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

राजीव गांधी की पुण्यतिथि राजीव गांधी की पुण्यतिथि
कुमार विक्रांत/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

राजधानी दिल्ली में शाम को हुई भारी बारिश और आंधी के चलते राजीव गांधी की पुण्यतिथि के लिए आयोजित कार्यक्रम रद्द करना पड़ गया. भारी बारिश और आंधी के चलते यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित 'हम में हैं राजीव' कार्यक्रम के बैनर उखड़ गए. खुले में कार्यक्रम के चलते हालात ऐसे हो गए कि आखिर में कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

इस कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के दफ्तर 5, रायसीना रोड पर तमाम बड़े नेताओं को आकर भाषण देना था. फिर कैंडल मार्च निकलना था. पहले कार्यक्रम का वक्त शाम 5 बजे रखा गया था, फिर धूप के चलते इसको शाम 6 बजे कर दिया गया. लेकिन शाम 5.30 से तेज बारिश और आंधी चलने लगी. जिसके बाद ट्रैफिक जाम हो गया, ऐसे में बड़े नेताओं का समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया.

Advertisement

ऐसे में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राजा बरार अपने समर्थकों के साथ बारिश में 'राजीव गांधी अमर रहें, राजीव गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाकर ही दिल को दिलासा देते नजर आए. कांग्रेस के झंडे समर्थकों ने बारिश से बचने के लिए इस्तेमाल किए, लेकिन कुल मिलाकर इंद्र देवता ने कार्यक्रम तो नहीं ही होने दिया. वैसे दिलचस्प रहा कि शाम 6 बजे के करीब बारिश बंद हो गई पर तब तक देर हो चुकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement