Advertisement

दिल्ली के जहांगीरपुरी में रामनवमी पर बगैर अनुमति निकली शोभा यात्रा, नहीं मिली थी इजाजत

दिल्ली के जहांगीरपुरी में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई. जहांगीरपुरी में पिछले साल हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी थी. पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकाली गई.

जहांगीरपुरी में निकली शोभा यात्रा जहांगीरपुरी में निकली शोभा यात्रा
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जिस जहांगीरपुरी इलाके में पिछले साल हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा के दौरान हिंसा की घटना हुई थी. इस साल दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद हिंदू संगठनों ने रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली. इसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट रही और एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

रामनवमी पर जहांगीरपुरी इलाके में निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग हाथ में तिरंगा और भगवा ध्वज लेकर शामिल हुए. इस शोभा यात्रा के दौरान युवा भक्ति गीतों पर थिरकते भी नजर आए. इस शोभा यात्रा के लिए हिंदू संगठनों ने दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने ये कहते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था कि ये कोई पारंपरिक यात्रा नहीं है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शोभा यात्रा की अनुमति मांगने वालों से मंदिर के पास स्थित मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया था. दिल्ली पुलिस ने यात्रा की अनुमति न देने के पीछे ये कारण भी बताया कि ये कोई परंपरागत कार्यक्रम नहीं है. दिल्ली पुलिस ने पिछले साल की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर बन गई थी.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने ये भी कहा कि आयोजक जहांगीरपुरी के नहीं थे. इन सबको देखते हुए यात्रा की अनुमति नहीं दी गई और आयोजकों को के-ब्लॉक में हनुमान मंदिर के पास स्थित पार्क में कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने इसी तरह मौर्या एनक्लेव इलाके के पार्क में रमजान के कार्यक्रम की भी इजाजत नहीं दी.

दिल्ली पुलिस ने रमजान कार्यक्रम मस्जिद के भीतर आयोजित करने के लिए कहा. हालांकि, हिंदू संगठनों ने दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद शोभा यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया था. अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के दिल्ली प्रभारी सचिन शर्मा ने साफ कहा कि हम जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा निकालेंगे.

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

अनुमति नहीं मिलने के बावजूद दिल्ली के जहांगीरपुरी में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई. इसे लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए थे. जहांगीरपुरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. दिल्ली पुलिस पिछले साल की घटना से सीख लेते हुए पूरी तरह अलर्ट थी. इस शोभा यात्रा के दौरान किसी भी तरह का हंगामा, उपद्रव न हो, इसे लेकर व्यवस्था पर अधिकारियों ने भी नजर रखी.

हनुमान जयंती पर क्या हुआ था

करीब एक साल पहले जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकली थी. इस शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. पथराव के साथ ही तलवारबाजी की घटनाएं भी हुई थीं. जहांगीरपुरी इलाके में इस घटना के बाद कई दिनों तक तनाव का माहौल रहा था. इस घटना से सीख लेते हुए ही दिल्ली ने इस बार शोभा यात्रा की इजाजत नहीं दी थी.

(हर्षित के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement