Advertisement

Delhi: महंगाई पर सुरजेवाला बोले- बीजेपी ने चुनाव जीतकर पाया 'लूट' का लाइसेंस

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार में कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं. किसानों पर बोझ डाल दिया गया है. टोल टैक्स के लेकर ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • 'सीएनजी की कीमतें पिछले महीने 6 गुना बढ़ीं'
  • 'किसानों पर 3600 करोड़ का बोझ डाला'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने को प्रेस कॉन्फ्रेंस की कर महंगाई को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं की दुश्मन है. घरेलू बजट को टारगेट किया जा रहा है. वहीं सीएनजी की दरें भी पिछले 1 महीने में 6 गुना बढ़ी हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टील के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. आम आदमी की जेब पर भारी बोझ बढ़ा दिया गया है. सुरजेवाला ने कहा कि एक अप्रैल से सब कुछ होगा महंगा हो गया है. चुनाव जीतकर बीजेपी को एक तरह से 'लूट' का लाइसेंस मिल गया है. इतना ही नहीं सुरजेवाल ने कहा कि महंगाई हर आदमी के जीवन में अभिशाप की तरह है. मोदी सरकार का नए साल का आम जनता को यही तोहफा है. कि 1 अप्रैल से भारतीयों पर 1,25,407 करोड़ का बोझ डाल दिया गया है.

Advertisement

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि बीजेपी ने किसानों पर 3600 करोड़ का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 दिनों में ईंधन की कीमत 10 गुना बढ़ी है. 1 अप्रैल से टोल टैक्स 10% से 18% से बढ़ गया है. दवाओं के दाम बढ़े हैं. मकान 10-12 फीसदी महंगे हो गए हैं. साथ ही स्टील, सेनेटरी फिटिंग, सीमेंट के दाम में भी 15-40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement