Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने मिड डे मील किचन का औचक निरीक्षण किया...

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दिए जाने वाले मिड डे मील में चूहे मिलने के बाद हरकत में आई दिल्ली सरकार ने तमाम मिड डे मील तैयार की जाने वाली जगहों पर निगरानी के आदेश दिए हैं. इस बीच बुधवार की सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन खुद फूड एंड सेफ्टी विभाग के दल के साथ औचक निरीक्षण पर निकले.

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:34 AM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दिए जाने वाले मिड डे मील में चूहे मिलने के बाद हरकत में आई दिल्ली सरकार ने तमाम मिड डे मील तैयार की जाने वाली जगहों पर निगरानी के आदेश दिए हैं. इस बीच बुधवार की सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन खुद फूड एंड सेफ्टी विभाग के दल के साथ औचक निरीक्षण पर निकले. फूड सेफ्टी एंड सिक्योरिटी विभाग के आयुक्त और अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सबसे पहले बुराड़ी पहुंचे. यहां एक एनजीओ मिड डे मील बना कर मुहैय्या कराती है. हालांकि वहां से किसी तरह की खामी नहीं पाई गई लेकिन विभाग ने खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए मिड डे मील के सैंपल जमा कर जांच के लिए भेज दिया.

Advertisement

फू़ड सेफ्टी विभाग भी था साथ
जैन के साथ फूड सेफ्टी विभाग का अमला जगतपुर के एनजीओ पहुंचा जहां स्कूलों में बच्चों के खाने के लिए मिड डे मील तैयार हो चुका था और भेजे जाने के लिए तैयार था. अधिकारियों ने यहां से भी सैंपल इकट्ठा कर खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए लैब भेजा. उन्हें यहां भी कोई खामी नहीं मिली. पिछले तीन दिनों से चलाई जा रहे अभियान के तहत अबतक 30 से ज्यादा मिड डे मील किचन से सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि फिलहाल सरकार साल भर में निगरानी के तहत दिल्ली से 2000 से लेकर 2500 सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज रही है. जिसे सरकार इस साल के अंत तक बढा कर 10 गुना तक ले जाना चाहती है. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि सरकार ने 19 निजी लैब को पैनल में जोड़ा जिससे ज्यादा से ज्यादा सैंपल को जांच के लिए भेजा जा सके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement