Advertisement

LJP में वर्चस्व की जंग के बीच युवती ने लगाया रेप का आरोप, सांसद प्रिंस राज ने नकारा

बिहार के समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. युवती ने कनॉट प्लेस पुलिस थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है. हालांकि, प्रिंस राज ने भी युवती के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवा रखी है, जिसमें उन्होंने ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन का आरोप लगाया है.

चिराग पासवान और प्रिंस राज (PTI) चिराग पासवान और प्रिंस राज (PTI)
तनसीम हैदर/जहांगीर आलम
  • नई दिल्ली/ समस्तीपुर,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • LJP सांसद प्रिंस राज पर रेप का आरोप
  • दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज
  • प्रिंस ने भी युवती पर लगाया है ब्लैकमेलिंग का आरोप

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में बीते कई दिनों से जारी वर्चस्व की जंग के बीच एक नया मामला सामने आया है. बिहार के समस्तीपुर से सांसद और एलजेपी नेता प्रिंस राज पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. युवती ने दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस पुलिस थाने में तीन पेज की लिखित शिकायत भी दी है. हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की है. 

Advertisement

युवती का आरोप है कि प्रिंस राज ने उसे शादी करने का झांसा दिया, जिस दौरान उसका रेप किया. वहीं, पार्लियामेंट्री स्ट्रीट थाने में एक एफआईआर उस युवती और उसके दोस्त के खिलाफ दर्ज करवाई गई है. इसमें प्रिंस राज को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है.

प्रिंस राज ने नकारे आरोप

प्रिंस राज ने ट्विटर के जरिए आरोप खारिज किए हैं. प्रिंस राज ने ट्वीट कर कहा है कहा कि पता चला है कि एक लड़की मेरे खिलाफ मीडिया में बयान दे रही है और उत्पीड़न-गाली-गलौज की बात कह रही रही है. सांसद प्रिंस राज ने कहा कि मेरे विरुद्ध किए जा रहे ऐसे किसी भी गलत बयानबाजी का खंडन करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझ पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाने के लिए खुले तौर पर झूठी और मनगढ़ंत कहानी गढ़ी जा रही हैं. सांसद ने कहा कि इस तरह का प्रयास पहले भी उक्त लड़की और उसके मंगेतर के द्वारा किया जा चुका है.

Advertisement

प्रिंस राज ने कहा कि इसी साल फरवरी माह में लड़की और उसके मंगेतर के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि हमारे देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों के दुरुपयोग से काफी दुखी हूं. सांसद ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. अगर जरूरत पड़ी तो कानूनी सलाह लेकर कानून का सहारा लूंगा. मुझे विश्वास है कि न्याय और सच्चाई की होगी.

इस साल 9 फरवरी को लिखवाई गई एफआईआर में युवती और उसके साथी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रिंस राज ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उन्हें युवती ने हनी ट्रैप के तहत फंसाया और फिर बाद में उस युवती ने अपने दोस्त के साथ एक्सटॉर्शन शुरू कर दिया. प्रिंस ने एफआईआर में लिखवाया है कि उन्हें रेप के झूठे केस में फंसा देने की धमकी भी दी गई.

क्या-क्या लिखा है प्रिंस की FIR में?
दरअसल, जो एफआईआर प्रिंस राज ने युवती के खिलाफ करवाई है, उसमें बताया गया है कि प्रिंस की मुलाकात युवती से साल 2019 में हुई थी. दोनों एक पार्टी वर्कर की तरह मिले. जून 2020 आते-आते युवती प्रिंस के बहुत करीब आने लगी. प्रिंस ने आरोप लगाया कि 18 जून,  2020 को युवती ने उन्हें गाजियाबाद स्थित अपने घर पर बुलाया, जहां दोनों के बीच संबंध बने. आरोप है कि इस दौरान प्रिंस का आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल में युवती ने रिकॉर्ड कर लिया. 

Advertisement

'युवती कर रही ब्लैकमेल'
एफआईआर में लिखवाया गया है कि युवती और उसके मंगेतर ने यह वीडियो सार्वजनिक कर देने के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने के नाम पर प्रिंस से 11 करोड़ रुपये की मांग की जा रही थी. प्रिंस का दावा है कि उन्होंने करीब दो लाख रुपये युवती को दिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement