Advertisement

मिड डे मील में चूहा मिलने के बाद केजरीवाल सरकार ने शुरू की जांच

पिछले सप्ताह दिल्ली के देवली इलाके के सरकारी स्कूल में मिड मील में चूहा मिलने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. घटना के बाद सवाल उठने पर केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों को मिड डे मील की प्रतिदिन जांच के आदेश दिए हैं.

देवली इलाके के सरकारी स्कूल की घटना देवली इलाके के सरकारी स्कूल की घटना
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद जागी केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की जांच शूरू कर दी है. सोमवार से लेकर अब तक 27 जगहों से मिड डे मील के सैंपल जमा कर जांच के लिए भेजे गए हैं. फूड सेफ्टी विभाग ने औचक निरीक्षण कर 27 जगहों से मिड डे मील के सैंपल जमा किए हैं. इन जगहों से ही सरकारी स्कूलों में मिड डे मील भेजा जाता है. इन सैंपल की रिपोर्ट के अनुसार सरकार मिड डे मील सप्लाई करने वाली संस्थाओं पर कार्रवाई कर सकती है .

Advertisement

पिछले सप्ताह दिल्ली के देवली इलाके के सरकारी स्कूल में मिड मील में चूहा मिलने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. घटना के बाद सवाल उठने पर केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों को मिड डे मील की प्रतिदिन जांच के आदेश दिए हैं. फूड सिक्योरिटी विभाग ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को खाने की सप्लाई से लेकर स्कूलों में बांटे जाने तक मिड डे मील की जांच करने के आदेश दिए हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement