Advertisement

रियलटी चेक: नोटबंदी से 47वें दिन भी परेशान लोग

कुछ एटीएम में तो नोटबंदी के दिन से आज तक कैश नहीं आ पाया है, फिर भी लोग आशाभरी निगाहों से रोज़ एटीएम को चेक करते रहते हैं कि शायद कभी गलती से इसमें कैश आ जाए. लिहाजा लोग कैश की तलाश में दूर-दूर जाते हैं क्योंकि इलाके के एटीएम तो राम भरोसे ही हैं.

लोग अब भी परेशान ! लोग अब भी परेशान !
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 50 दिन बस पूरे ही होने वाले हैं, मोहल्लत के 50 दिन तो ख़त्म होने वाले हैं लेकिन क्या लोगों की परेशानियां ख़त्म हुई या फिर अभी भी लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर कैश की तलाश में भटक रहे हैं. इसका पता लगाने हम निकले पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में, दरअसल पूर्वी दिल्ली वो इलाका हैं जहां नोट बंदी के बाद से सबसे ज्यादा खराब और कैशलेस एटीएम की संख्या दर्ज की गई. अब ऐसे में 47 दिन यहां पर हम लगभग 5 अलग-अलग लोकेशन पर गए पर अफ़सोस जहां गए वहां हमे सिर्फ बंद और कैशलेस एटीएम ही नजर आएं.

Advertisement

कुछ एटीएम में तो नोटबंदी के दिन से आज तक कैश नहीं आ पाया है, फिर भी लोग आशाभरी निगाहों से रोज़ एटीएम को चेक करते रहते हैं कि शायद कभी गलती से इसमें कैश आ जाए. लिहाजा लोग कैश की तलाश में दूर-दूर जाते हैं क्योंकि इलाके के एटीएम तो राम भरोसे ही हैं.

पूर्वी दिल्ली में हमारी कैश की तलाश ऐसी जगह ख़त्म हुई जहां कोई एटीएम नहीं था बल्कि एक बैंक की छोटी सी शाखा थी, जिसके साथ में ATM तो था लेकिन वो भी बंद था. गौरतलब है कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने को हैं पर लोग अभी भी परेशान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement