Advertisement

लाल किले पर आज से ले सकेंगे लाइट एंड साउंड शो का आनंद, टिकट की कीमत से टाइमिंग तक जानें सबकुछ

Red Fort Light And Sound Show: लाल किले पर आज यानी 17 जनवरी से आम जनता लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठा सकती है. अमित शाह ने कल यानी सोमवार शाम को इस शो का उद्धाटन किया. अगर आप भी लाल किले पर होने वाले लाइट एंड साउंड शो का आनंद लेना चाहते हैं तो जानें टाइमिंग से लेकर एंट्री फीस तक की सभी डिटेल्स.

Red Fort Light and Sound Show (Pic Credit: ANI) Red Fort Light and Sound Show (Pic Credit: ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

लाल किले पर कल यानी 16 जनवरी की शाम को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जय हिंद लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की. इस लाइट एंड शो का आनंद आज यानी 17 जनवरी से आम जनता भी ले सकती है. एक घंटे तक चलने वाले लाइट एंड साउंड शो 'जय हिंद' को तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें मराठों के उदय, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय राष्ट्रीय सेना के उदय और आईएनए के परीक्षणों सहित भारत के इतिहास के प्रमुख प्रसंगों को जीवंत किया जाएगा.

Advertisement

प्रदर्शन कला के सभी रूपों - प्रोजेक्शन मैपिंग, लाइव एक्शन फिल्मों, प्रकाश और इमर्सिव साउंड, अभिनेताओं और कठपुतलियों का उपयोग करके स्वतंत्रता की लड़ाई और पिछले 75 वर्षों में भारत की निरंतर प्रगति को दिखाया जाएगा. 3-भाग का शो नौबतखाना से दीवान-ए-आम से दीवान-ए-ख़ास तक लाल किले के अंदर विभिन्न स्मारकों में प्रदर्शित किया जाएगा.

लाल किले पर आम जनता भी इस लाइट एंड साउंड शो का आनंद उठा सकती है. बता दें, लगभग 5 साल के अंतराल के बाद लाल किले में लाइट एंड साउंड शो नए सिरे से शुरू हो रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पहले ही 4 संग्रहालय खोले हैं, जिनमें याद-ए-जलियां संग्रहालय, 1857 पर संग्रहालय- भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम, आज़ादी के दीवाने और लाल किले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय शामिल हैं. अब नया लाइट एंड साउंड शो दर्शकों के बीच देशभक्ति के गौरव को और मजबूत करेगा.

Advertisement

टाइमिंग और टिकट की जानकारी
यह शो एक बार देखने के लिए 700 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आम जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. आम जनता के लिए मंगलवार से रविवार तक ये शो चलेगा. शाम को 6 से 7 बजे तक ये लाइट एंड साउंड शो हिंदी में चलेगा. वहीं, 7:30 से 8:30 बजे तक ये शो अंग्रेजी में चलेगा. अगर टिकट की बात करें तो 500 रुपये से शुरुआत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement