
पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. भाजपा ने बुधवार को इसकी घोषणा की. भाजपा विधायक दल की बैठक में गुप्ता को दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया. रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट मंत्री गुरुवार को रामलीला मैदान में पद की शपथ लेंगे. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. वह वर्तमान में भाजपा शासित राज्यों में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री होंगी.
रेखा गुप्ता ने बुधवार शाम दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनके साथ राज्य भाजपा पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़, शहर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली के सांसद बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल और कमलजीत सहरावत भी थे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा भी राज निवास में मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने रेखा गुप्ता पर क्यों लगाया दांव, दिग्गजों को पछाड़ दिल्ली को कैसे मिली महिला मुख्यमंत्री
इसके बाद रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के भाजपा आलाकमान को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया. 27 साल बाद एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. यह देश की सभी महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है. हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. भाजपा की हर प्रतिबद्धता को पूरा करना मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है."
दिल्ली में चौथी महिला सीएम
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की पूर्व अध्यक्ष और नगर निगम पार्षद रेखा गुप्ता मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद वह दिल्ली में भाजपा की चौथी मुख्यमंत्री होंगी. गुप्ता के नेतृत्व वाली नई भाजपा सरकार गुरुवार दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ लेगी.
यह भी पढ़ें: अलका लांबा अध्यक्ष, रेखा गुप्ता सचिव... दिल्ली की नई सीएम की 30 साल पुरानी फोटो
मूल रूप से हरियाणा के जींद से आने वाली रेखा गुप्ता का जन्म साल 1974 में जुलाना में हुआ था. एसबीआई बैंक में पिता की नौकरी लगने के बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. हालांकि अब भी उनका परिवार जुलाना में कारोबार करता है. दिल्ली से सटे हरियाणा से ताल्लुक रखने की वजह से रेखा गुप्ता का अपने गृह राज्य में आना-जाना होता रहता है. रेखा गुप्ता की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन मनीष गुप्ता से हुई है.