Advertisement

'एक-एक पैसे का देना होगा हिसाब...' दिल्ली में CM पद संभालने जा रहीं रेखा गुप्ता AAP के शासन पर बोलीं

Delhi CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता ने कहा, 'मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी के रूप में काम करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनूंगी. हमने जनता से जो-जो वादे किए हैं उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा'

रेखा गुप्ता आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी (फाइल फोटो) रेखा गुप्ता आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) आज दिल्ली चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. शपथ लेने से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 12 साल से दिल्ली में जो सरकार (आम आदमी पार्टी) राज कर रही थी उसे जनता के एक एक पैसे का हिसाब देना होगा.

आम आदमी पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे क्या उनकी जांच होगी? इस सवाल का जवाब देते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, ' जो सरकार दिल्ली में पिछले 12 साल से दिल्ली में राज कर रही थी और जितने भी भ्रष्टाचार के आरोप उन पर लगे हैं, जनता के एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कभी सोचा नहीं था रामलीला मैदान में शपथ लूंगी...', CM घोषित होने के बाद रेखा गुप्ता का EXCLUSIVE इंटरव्यू

पूरे किए जाएंगे वादे

रेखा गुप्ता ने कहा, "मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं PM मोदी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझ जैसी साधारण परिवार से आने वाली बेटी पर भरोसा जतायाय मैं अपनी पूरी क्षमता, ताकत और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी को निभाऊंगी...मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी के रूप में काम करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनूंगी. हमने जनता से जो-जो वादे किए हैं उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा."

रामलीला मैदान में आयोजित हो रहा है शपथ ग्रहण

Advertisement

 आपको बता दें कि रेखा गुप्ता के साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे जिनमें नई दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा भी शामिल हैं. प्रवेश वर्मा के अलावा कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, पंकज सिंह और रविंदर सिंह का नाम शामिल है. रामलीला मैदान में होने वाले भव्य शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी और एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और 30 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी में वन मैन रोल नहीं, सर्वसम्मति से हुआ फैसला', रेखा गुप्ता के CM बनने पर पति का पहला रिएक्शन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement