Advertisement

IAS मधु रानी CM रेखा गुप्ता की सचिव नियुक्त की गईं, दो स्पेशल सचिव भी किए गए अपॉइंट

दिल्ली सरकार में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की नई नियुक्तियों का ऐलान किया गया है. आईएएस अधिकारी मधु रानी तेवतिया को मुख्यमंत्री के सचिव, आईएएस संदीप कुमार सिंह और आईएएस रवि झा को विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.

रेखा गुप्ता रेखा गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:22 AM IST

दिल्ली सरकार में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की नई नियुक्तियों का ऐलान किया गया है. इन नियुक्तियों में आईएएस अधिकारी मधु रानी तेवतिया को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है.

इनके अलावा, आईएएस संदीप कुमार सिंह और आईएएस रवि झा को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: आंबेडकर फोटो विवाद : AAP सरकार की गलती सुधारने में कैसे गंभीर चूक कर गईं रेखा गुप्ता

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, मधु रानी तेवतिया का प्रशासनिक करियर बड़ी उपलब्धियों से भरा हुआ है. उन्हें अपने अनुभव और बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है. 

इनके अलावा, आईएएस अजीमुल हक को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया गया है. उनके प्रशासनिक अनुभव ने उन्हें इस अहम पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली वक्फ बोर्ड में सुधार और बोर्ड को नए रूप में पेश करने की दिशा में यह एक अहम कदम है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति पर CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश, CM रेखा गुप्ता ने क्या कहा?

आईएएस सचिन राणा को अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. उनकी प्रशासनिक योग्यता को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement