Advertisement

'7 इमारतों पर 1200 करोड़ खर्च, लेकिन मेडिकल सुविधा नहीं...', LNJP अस्पताल की जांच करने पहुंचीं CM रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने LNJP अस्पताल का दौरा किया और पाया कि बड़े पैमाने पर मेडिकल सामग्रियां बेकार पड़ी हैं. उन्होंने पूर्व की AAP सरकार के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाए और जनता का करोड़ों रुपये बर्बाद होने का आरोप लगाया.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में LNJP अस्पताल का दौरा किया और हालात की गंभीरता को उजागर किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल के गोडाउन में बड़ी मात्रा में मेडिकल उपकरण पड़े हुए हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

दिल्ली सीएम ने कहा, "पूरा गोडाउन भरा हुआ है. यहां 458 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 146 वेंटिलेटर, 36000 पीपीई किट्स और कई अन्य मेडिकल उपकरण पड़े हुए हैं... यह सब कोविड के समय से यहां पड़ा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आपके साथ स्वाति मालीवाल जैसा ना हो...', आतिशी का नाम लेकर बोलीं CM रेखा गुप्ता

भवन बनवाए गए लेकिन मेडिकल सुविधा नहीं!
 
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि सभी अस्पतालों के गोडाउन इसी तरह भरे हुए हैं और यह मुद्दा उन्होंने विधानसभा में भी उठाया था. उन्होंने कहा, "करोड़ों की सामग्रियां बेकार हो रही हैं. इनमें से कुछ भी उपयोगी नहीं है. यह सब कोविड के समय से यहां पड़ा है. करोड़ों रुपये भवन बनाने में खर्च किए गए जिनमें कोई मेडिकल सुविधा नहीं है... सात में से एक भी अर्ध-स्थायी संरचना पूरी नहीं हुई है. उन सात इमारतों की लागत 1200 करोड़ रुपये थी."

रेखा गुप्ता ने AAP सरकार को घेरा!

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग चिल्ला रहे हैं कि महिलाओं को 2,500 रुपये वितरित किए जाएं, उन्हें देखना चाहिए कि उन्होंने हमारे लिए कैसी सरकार छोड़ी है. उन्होंने दिल्ली की जनता का करोड़ों रुपये बर्बाद किया."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मरीज, टेस्ट, दवाइयां फर्जी... पेमेंट असली', सीएम रेखा गुप्ता का AAP की पूर्व सरकार पर बड़ा आरोप

रेखा गुप्ता ने कहा, "पूरा सिस्टम बेकार हो गया है. मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा और डॉक्टर शर्मिंदा हो रहे हैं... चार बड़े अस्पतालों के लिए केवल एक ही एमडी कार्यरत है... AAP सरकार की स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल शून्य रहा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement