
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए दिल्ली पुलिस मुस्तैद हो गई है. ट्रैफिक रूट को लेकर भी कई परिवर्तन किए जा रहे हैं, लगातार एडवाइजरी जारी हो रही हैं. अब जानकारी मिली है कि 26 जनवरी से पहले 23 को परेड का ड्रेस रिहर्सल होने जा रहा है. उस दिन भी कुछ समय के लिए ट्रैफिक डायवर्जन रहने वाला है.
बताया गया है कि ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड विजय चौक से शुरू होगी और फिर राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट होते हुए नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर 1 में एंट्री करेगी. अब इन तैयारियों के बीच ट्रैफिक रूट में कुछ बदलाव किए गए हैं. वो बदलाव इस प्रकार हैं-
- राजपथ से विजय चौक तक और फिर वहां से इंडिया गेट तक 22 जनवरी शाम 6 बजे से ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा. ये पाबंदी 23 जनवरी तक जारी रहेगी, जब तक परेड रिहर्सल खत्म ना हो जाए.
- 22 जनवरी को रात 11 बजे से राजपथ पर क्रास ट्रैफिक पर रोक रहेगी. इसके अलावा ‘C’-Hexagon-India Gate पर भी 23 जनवरी को सुबह 9.15 से ट्रैफिक बंद रहेगा.
दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि गणतंत्र दिवस की तैयारी की वजह से कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, ऐसे में लोगों को कही भी पहुंचने के लिए समय से पहले निकलना होगा. कुछ जगहों पर ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है.
मेट्रो सर्विस को लेकर बताया गया है कि वो सामान्य तरीके से संचालित होती रहेगी. लेकिन 23 जनवरी को Kendriya Sachivalaya और Udyog Bhawan मेट्रो स्टेशन पर सुबह पांच बजे से दोपहर 2 बजे बोर्डिंग और डीबोर्डिंग बंद रहेगी.