Advertisement

'...वरना बेकसूरों की मौत के जिम्मेदार आप होंगे', अस्पतालों और एयरपोर्ट को मिले 'कोर्ट ग्रुप' के धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा?

दिल्ली के अस्पताल के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एयरपोर्ट पर तलाशी की जा रही है. एक ही मेल आईडी से अस्पताल और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ईमेल भेजा गया है. यह ईमेल दोपहर करीब 3 बजे भेजा गया था. इस ईमेल में किसी 'कोर्ट' ग्रुप का भी जिक्र किया गया है.

IGI एयरपोर्ट और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी. IGI एयरपोर्ट और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

दिल्ली के 10 से ज्यादा अस्पतालों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए. इस ईमेल में अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ईमेल एक ही मेल आईडी से अस्पताल और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भेजा गया था.

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ अस्पतालों की जांच की और कुछ अस्पताल प्रशासन ने भी अपने मानकों की जांच की. लेकिन, न तो एयरपोर्ट पर और न ही अस्पतालों में कुछ मिला.

Advertisement

दरअसल, रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे जीटीबी अस्पताल में बम होने की अफवाह वाला एक मेल मिला. इसके बाद अस्पताल के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को उस मेल के बारे में जानकारी दी. पुलिस तुरंत हरकत में आई और बम निरोधक दस्ते को अस्पताल में बुलाया और जीटीबी अस्पताल और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (जीटीबी अस्पताल के परिसर में स्थित) में जांच की. लेकिन, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- Delhi: अस्पतालों के बाद IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी, एक ही ID से आए थे ईमेल

'कोर्ट ग्रुप' के धमकी भरे ईमेल में ये बातें लिखी'

बता दें कि धमकी भरे ईमेल में लिखा था, 'मैंने आपकी बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक उपकरण (Explosive devices) रखा है, जो कुछ घंटों में फटेगा. ये कोई धमकी नहीं है. आपके पास बस कुछ समय बचा है बम तलाशने के लिए. वरना बिल्डिंग में मौजूद निर्दोष लोगों के मौत के जिम्मेदार आप होंगे.' इसके अलावा इस ईमेल में किसी 'कोर्ट' ग्रुप का भी जिक्र किया गया है.

Advertisement
धमकी भरे ईमेल.

'एक ही ID से अस्पताल और एयरपोर्ट को भेजी गई ईमेल'  

बताया जा रहा है कि IGI एयरपोर्ट को भी इसी ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी. मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि बम धमाकों से जुड़े सभी ईमेल झूठे थे. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये कोई शरारत है या जानबूझकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है.

मामले में डीसीपी एयरपोर्ट ने कही ये बात

इस बीच, डीसीपी एयरपोर्ट का कहना है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा संचालन नियंत्रण केंद्र को परिसर के अंदर विस्फोटक उपकरणों के संबंध में एक धमकी भरा ईमेल मिला है. एडवांस सुरक्षा प्रोटोकॉल प्रभावी हैं और एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. लोगों से अपील है कि कृपया शांत रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

150 स्कूलों को मिली थी धमकी

इससे पहले 1 मई बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के करीब 150 स्कूलों को बम की अफवाह वाला ईमेल भेजा गया था. इसके लिए अपराधियों ने एक रूसी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल किया था. यह सर्विस यूजर्स को गुमनाम रहने और अवैध गतिविधियों को छिपाने में मदद करती है.

ईमेल मिलने के बाद से ही पुलिस ने सभी स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया. पुलिस डॉग और बम स्क्वॉड के साथ स्कूलों में पहुंची. बाद में खुलासा हुआ कि धमकी भरा ईमेल फर्जी था. पुलिस ने परिजनों से पैनिक न करने की अपील की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement