Advertisement

दिल्ली: एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया रोडरेज का आरोपी, माजिद ने फ्लाईओवर से नीचे चलाई थी गोली

दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद रोडरेज के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 31 जुलाई को कहा-सुनी के बाद माजिद ने सिमरनजीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने यह भी बताया कि तीनों संगीन मामलों में शामिल माजिद फिलहाल जमानत पर बाहर था.

दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया रोडरेज का आरोपी. दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया रोडरेज का आरोपी.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मामूली  कहासुनी के बाद महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी माजिद चौधरी को दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें माजिद के मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद गोकुलपुरी इलाके में ही गंदे नाले के पास पुलिस ने ट्रैप लगाया था रात 3 बजे के आसपास जैसे ही माजिद अपनी बाइक से गोकुलपुरी इलाके से गुजर रहा था पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन पुलिस का कहना है कि माजिद ने पुलिस टीम पर एक नहीं बल्कि तीन राउंड गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में माजिद के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा.

Advertisement


दिल्ली पुलिस का कहना है कि माजिद चौधरी का लंबा आपराधिक रिकार्ड रहा है 2015 में गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में कत्ल के मामले में वह शामिल था, इस मामले में छह साल बाद उसे बेल मिली थी, बाहर निकल कर उसे 2022 में उसने एक शख्स की हत्या की कोशिश की पकड़ा गया, 6 महीने जेल मेरा बाहर निकालने के कुछ ही समय बाद उसने फिर से एक और शख्स की जान से मारने की कोशिश की. फिर जेल गया 5 महीने बाद उसे बेल मिल गई. अब उसने मामूली-सी बात के बाद बच्चों और पति के सामने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.

इन तीनों संगीन मामलों में आरोपी माजिद फिलहाल जमानत पर बाहर था. पुलिस आरोपी के पास से एक पिस्टल तीन कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है.

Advertisement

कहा-सुनी के बाद मारी गोली

31 जुलाई की दोपहर करीब 3:15 बजे मस्जिद अपनी बाइक से गोकुलपूरी इलाके से जा रहा था तभी उसकी बाइक हीरा सिंह नाम के एक व्यक्ति की बुलेट से हल्की-सी टच हो गई. इसके बाद दोनों में बहस हो गई. हीरा सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर मौजपुर की तरफ जा रहे थे जब माजिद की बाइक से उनकी बाइक टच हो गई थी. 

बाइक टच होने के बाद मजीद और हीरा सिंह की आपस में चलते-चलते ही बातचीत हुई हीरा सिंह के परिवार के मुताबिक, मजीद ने बेहद गलत भाषा का इस्तेमाल किया था और लगातार बगल में अपनी बाइक चलाकर कमेंट कर रहा था. इसके बाद गोकुलपुरी का फ्लावर आता है हीरा सिंह अपनी बाइक फ्लाईओवर के नीचे लेकिन चले जाते हैं जबकि माजिद ऊपर चला जाता है.

पुलिस के मुताबिक, माजिद ने बीच फ्लाईओवर पर अपनी बाइक रोकी और करीब 30 -35 फीट ऊंचाई से उसने एक सिंगल शॉट हीरा सिंह को टारगेट कर चलाई, गोली बाइक पर पीछे बैठी हीरा सिंह की पत्नी सिमरन जीत सिंह कौर के गले के पास लगी. उस वक़्त सात साल का उनका बेटा उनकी गोद मे था.

सिमरन को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.  सरेआम हुई इस हत्याकांड से पूरा इलाका दहल उठा था.  पुलिस ने सबसे पहले आरोपी की पहचान की कोशिश की आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो फिर पुलिस को पता लगा कि इस हत्या को मिराज चौधरी जो की गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का रहने वाला है उसने अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने मिराज की तलाश में कई स्पेसिफिक टीम लगा दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement