Advertisement

दिल्ली के वसंत कुंज में IRS अफसर के घर लूट की कोशिश, CCTV से पकड़ में आया चोर

दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट की वारदात को अंजाम देने आए आरोपी को पकड़ लिया है. उसकी पहचान जितेंद्र उर्फ जीते के रूप में हुई है, जो मेरठ का रहने वाला है. वह मेरठ से दिल्ली आकर वसंत कुंज के रिटायर्ड IRS अधिकारी के घर में लूट-पाट की नीयत से घुसा था.

 दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रिटायर्ड आईआरएस अफसर के घर में लूट की कोशिश करने वाले आरो​पी गिरफ्तार. (Photo: Aajtak) दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रिटायर्ड आईआरएस अफसर के घर में लूट की कोशिश करने वाले आरो​पी गिरफ्तार. (Photo: Aajtak)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक रिटायर्ड IRS अधिकारी के घर में घुसकर लूट-पाट की नाकामयाब कोशिश की गई. परिवार के सदस्यों ने लूटेरे को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन वह दीवार फांदकर भागने में कामयाब रहा. उसने सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी अभय सिंह पर चाकू से हमला भी किया, जिसमें वह घायल हो गए. परिवार के सदस्यों द्वारा उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट की वारदात को अंजाम देने आए आरोपी और उसके एक साथी को पकड़ लिया है. मुख्य आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जीते के रूप में हुई है, जो मेरठ का रहने वाला है. वह मेरठ से दिल्ली आकर वसंत कुंज के रिटायर्ड IRS अधिकारी के घर में लूट-पाट की नीयत से घुसा था. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 3 जुलाई की रात सवा एक बजे, साउथ वसंत कुंज थाना क्षेत्र से एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें लूट और चाकू मारने की घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश तब तक भाग चुका था.

पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा- रिटायर्ड आईआरएस अफसर अभय सिंह और उनकी पत्नी अनुपमा बेडरूम में सो रहे थे. उनका बेटा और नौकर दूसरे कमरे में थे. रात के 1 बजे के करीब बॉलकनी में तेज आवाज हुई, जिससे अभय सिंह की नींद टूट गई. पुलिस ने आगे बताया कि अभय सिंह ने देखा कि एक आदमी स्लाइडिंग डेार से उनके बेडरूम में घुसने की कोशिश कर रहा है. उसको देखकर अभय सिंह ने अपनी पत्नी को जगाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया. तभी बदमाश ने चाकू से अभय और उनकी पत्नी अनुपमा को घायल कर दिया.

Advertisement

परिवार के सदस्यों ने नौकर के साथ मिलकर चोर को कमरे में बंद कर दिया लेकिन वह बालकनी से भाग निकला. पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई, फोरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सुराग एकत्र किए और मामला दर्ज किया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था. घर से मिले सुराग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी जितेंद्र उर्फ ​​जीते को स्पेशल स्टाफ साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम ने 12 घंटे के भीतर पकड़ लिया. वह एक शातिर चोर जो हाल ही में मेरठ में रह रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement