Advertisement

दिल्ली में 7 साल की बच्ची को पड़ोसी के American Bully डॉग ने नोंचा, हालत गंभीर

दिल्ली के रोहिणी में अमेरिकी बुली डॉग ने 7 साल की बच्ची को काटकर जख्मी कर दिया. बच्ची के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. फिलहाल उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. बच्ची के पिता ने डॉग ओनर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

राजधानी दिल्ली से डॉग बाइट के कई मामले देखने को मिलते हैं. ताजा मामला रोहिणी का है. यहां अमेरिकन बुली डॉग ने सात साल की बच्ची को बुरी तरह नोंच डाला. जिस कारण वह जख्मी हो गई. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची के पिता ने बताया कि मंगलवार को शाम पांच बजे उनकी बेटी श्रिनी दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से बाहर निकली.

Advertisement

जैसे ही वह घर की सीढ़ीयों से नीचे उतरी, उनके पड़ोस में रहने वाली मीनू का पेड डॉग श्रिनी को देख भौंकने लगे. श्रिनी इससे डर गई. वह सीढ़ियों से नीचे की तरफ दौड़ी. कुत्ता भी उसे पीछे दौड़ा. तभी वह घबराकर गिर गई. उसके बाद कुत्ते ने उसे काट लिया. कुत्ते ने उसकी दाईं बाजू और भी कई जगह बुरी तरह नोंच डाला.

ये भी पढ़ें: नोएडा: 18वें फ्लोर पर चीखती-चिल्लाती रही मेड, पालतू जर्मन शेफर्ड ने नोच डाला हाथ

श्रिनी की आवाज सुनकर घर वाले और अन्य लोग भागते हुए वहां पहुंचे. उन्होंने श्रिनी को बीएसए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बच्ची के शरीर पर कुत्ते के काटने के कई सारे गहरे घाव हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, श्रिनी को ठीक होने में अभी समय लगेगा. अभी वो अस्पताल में ही भर्ती है.

Advertisement

पीड़िता के पिता ने डॉग ओनर मीनू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामले में जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement