Advertisement

दिल्ली शराब घोटाले में YSRCP नेता के बेटे को 10 दिन की ED कस्टडी में भेजा गया

गिरफ्तार किए गए आरोपी राघव मगुंटा को ED ने कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की ED कस्टडी में भेज दिया. राघव मगुंटा YSR कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु के बेटे हैं. आबकारी नीति घोटाले में ईडी ने साउथ ग्रुप से चौथी गिरफ्तारी की है. ED ने कहा कि राघव मगुंटा ही मगुंटा एग्रो फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड के कर्ता धर्ता हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुचिबाबू गोरांटला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई ने कहा कि अब उनको पुलिस हिरासत  नहीं चाहिए लिहाजा बुचिबाबू गोरांटला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए. CBI ने कहा बुचिबाबू गोरांटला पर बेहद गंभीर आरोप है. मामले में जांच जारी है. बुचिबाबू गोरांटला के वकील ने न्यायिक हिरासत में भेजने का विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि अभी हम जमानत याचिका दाखिल नहीं कर रहे हैं. इसी संदर्भ में गिरफ्तार किए गए आरोपी राघव मगुंटा को ED ने कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की ED कस्टडी में भेज दिया. राघव मगुंटा YSRCP कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु के बेटे हैं. आबकारी नीति घोटाले में ईडी ने साउथ ग्रुप से चौथी गिरफ्तारी की है.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने राघव मगुंटा की 10 दिन हिरासत की मांग करते हुए कहा कि इस साजिश में कई लोगों को आमने सामने बैठा कर पूछताछ करनी है. मनी ट्रेल का पता लगाना है. ED ने कहा कि हम कोर्ट को यह मोडस ऑपरेंडी दिखाना चाहते हैं कि 30 करोड़ रुपए हवाला के ज़रिए कैसे भेजे गए? ED ने कहा कि राघव मगुंटा ही मगुंटा एग्रो फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड के कर्ता धर्ता हैं. ED ने कहा कि मगुंटा एग्रो फॉर्म ने यह बताया कि राघव मगुंटा ही सभी फैसले लेते थे.

राघव मगुंटा के वकील ने कहा कि मगुंटा की हिरासत के लिए एजेंसी ने अब तक कोई कानूनी ग्राउंड या आधार नहीं बताया है. हमें बताया जाए कि किन ग्राउंड पर गिरफ़्तारी की गई है. हमें ये जानने का हक है. लिहाजा एजेंसी की खामोशी पर कोर्ट हिरासत के लिए ग्राउंड बताने के लिए निर्देश जारी करे. ED ने जवाब दिया कि मगुंटा की दलील गलत है. राघव मगुंटा को हिरासत के ग्राउंड बताए गए थे. उसने इस संबंधित कागज़ यानी दस्तावेज पर दस्तखत भी किए हैं.  

Advertisement

कोर्ट ने पूछा कि क्या आप हिरासत के ग्राउंड की कॉपी वकील को देंगे?  ED ने वकील ने कहा कि वो हिरासत के ग्राउंड की कॉपी कोर्ट और आरोपी को दिखा सकता है.  कोर्ट ने राघव मगुंटा से पूछा कि क्या उसको गिरफ्तारी के समय ED ने गिरफ्तरी के ग्राउंड के बारे में बताया था? राघव मगुंटा ने कोर्ट को बताया कि उसको हिरासत के ग्राउंड के बारे में बताया गया था लेकिन लिखित में कुछ नहीं दिया गया ताकि वो अपने बचाव में उपयुक्त कानूनी अधिकारों का प्रयोग कर सके. कोर्ट ने कहा कि वह ED के इस रवैये से संतुष्ट नहीं है कि हिरासत के ग्राउंड की कॉपी नहीं दी जाएगी, सिर्फ दिखाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement