Advertisement

राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के नोटिस को वेंकैया नायडू ने सुमित्रा महाजन के पास भेजा

राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार नायडू ने भाजपा सदस्य भूपेंद्र यादव के राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस को आगे विचार के लिए महाजन के पास भेजा है.

राहुल गांधी (PTI) राहुल गांधी (PTI)
अजीत तिवारी
  • दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्यसभा में पेश किए गए विशेषाधिकार हनन के नोटिस को सभापति एम वेंकैया नायडू ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पास विचार करने के लिए भेज दिया है.

राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार नायडू ने भाजपा सदस्य भूपेंद्र यादव के राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस को आगे विचार के लिए महाजन के पास भेजा है. नायडू ने नोटिस में आधार बनाए गए राहुल के एक ट्वीट को प्रथमदृष्टया विशेषाधिकार हनन के मामले के दायरे में मानते हुए आगे की कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजा है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बारे में एक ट्वीट किया था जिसे यादव ने अपमानजनक बताते हुए गत 28 दिसंबर को राज्यसभा में गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया था. शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में यह मुद्दा उठा भी था.

यादव ने सदन में कार्यवाही के दौरान सदस्यों के आचरण और प्रक्रिया संबंधी के नियम 187 के तहत इस मुद्दे पर विशेषाधिकार का मामला उठाया था. यादव ने नोटिस में कहा कि 28 दिसंबर को किया गया राहुल गांधी का ट्वीट बेहद अपमानजनक है और इसमें राज्यसभा की कार्यवाही को लेकर जानबूझकर भ्रम भी पैदा किया गया है.

राहुल ने अपने ट्वीट में जेटली के लिखा था कि डियर मिस्टर Jaitlie- देश को यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, उसका अर्थ वह नहीं होता और जो अर्थ होता है, उसे वह कहते हैं.'

Advertisement

यादव ने राहुल गांधी के ट्वीट में राज्यसभा में नेता सदन जेटली के सदन में 27 दिसंबर को दिए एक बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है. जेटली ने उक्त बयान प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में की गई कथित टिप्पणी को लेकर सदन में व्याप्त गतिरोध को दूर करने के लिए दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement