Advertisement

Russia-Ukraine War: युद्ध संकट के बीच PM मोदी ने की EU के 3 नेताओं से बात, ये रहा नतीजा

Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के हालातों पर मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ ही यूरोपीय संघ के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और हंगरी के पीएम विक्टर ओबानो से बात की. बता दें कि युद्ध क्षेत्र में हालात काफी गंभीर होते जा रहे हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST
  • भारत सरकार की युद्ध पर बारीकी से नजर
  • मैक्रों से फोन पर की पीएम मोदी ने बात

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग पर पूरी दुनिया की नजर है. आज युद्ध का छठवां दिन है. लेकिन तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच भारत सरकार की इस घटना पर बारीकी से नजर बनी हुई है. इसी दौरान PM मोदी ने पीएम मोदी ने यूरोपीय संघ के तीन नेताओं से बात की.

Advertisement

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सबसे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) से बात की. दोनों के बीच टेलीफोनिक बात हुई है. इस दौरान चिंता व्यक्त की गई. साथ ही इसका संकट कितना गहरा सकता है इसे लेकर चर्चा हुई. 

EC प्रेसिडेंट ने जताया भारतीय छात्र की मौत पर दुख

इसके बाद PM मोदी ने यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल (European Council President Charles Michel) से बात की. चार्ल्स मिशेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि खारकीव में अंधाधुंध रूसी हमलों में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. इस बारे में पीएम मोदी से बात की. साथ ही अपनी संवेदना जाहिर की. चार्ल्स मिशेल ने PM मोदी से कहा कि यूरोपीय देश भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में पूरी मदद कर रहे हैं.

Advertisement

ये बात हुई हंगरी के पीएम से

इसके बाद पीएम मोदी ने हंगरी के पीएम विक्टर ओबानो (Hungarian PM Viktor Obano) से भी फोन पर बातचीत कर यूक्रेन के हालातों पर बात की. गौरतलब है कि आज यूक्रेन के ईस्टर्न हिस्से खारकीव में आज एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. इससे संकट काफी गहरा गया है. ऐसे में लगातार ये कोशिश की जा रही है कि जितना जल्दी हो सके, वहां से भारतीयों को निकाला जा सके.

शहर में भी हमले कर रहा रूस

उधर, रूसी राष्ट्रपति ने भी कीव खाली करने की चेतावनी दे दी है, क्योंकि रूस कीव को हथियाना चाहता है. ऐसे में लगातार शेलिंग की जा रही है. पहले कहा जा रहा था कि सिर्फ सैन्य अड्डों को ही निशाना बनाया जाएगा. लेकिन अब शहर औऱ मोहल्लों पर भी बमबारी हो रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement