Advertisement

Russia-Ukraine War: PM मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, यूक्रेन में युद्ध में फंसे भारतीयों को निकालने पर मंथन

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में आज जंग का पांचवां दिन है. ऐसे में जो भारतीय वहां फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने के लिए भारत में लगातार कवायद की जा रही है. इसके लिए पीएम मोदी ने सोमवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST
  • आज रात पोलैंड के लिए रवाना होंगे वीके सिंह
  • भारत सरकार के 4 मंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जारी युद्ध की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गई है. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत दूसरे नेता भी शामिल हैं. बता दें कि बैठक में इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि युद्ध की घड़ी में भारतीय लोगों यूक्रेन से जल्द से जल्द भारत लाया जाए.

बैठक में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, पीयूष गोयल, जनरल वीके सिंह और फॉरेन सेक्रेटरी भी शामिल हैं. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 4 मंत्रियों को ऑपरेशन गंगा के तहत भेजा जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि केंद्र सरकार के 4 मंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड, हंगरी और रोमानिया में पहुंचेंगे. क्योंकि यूक्रेन से भारतीय लोगों को सड़क के रास्ते से इन्ही देशों में लाया जा रहा है. यहां से विमान से उन्हें भारत लाया जाएगा.


चौबीसों घंटे काम कर रही सरकारी मशीनरी


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची  ने कहा कि पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत चल रहे प्रयासों की समीक्षा के लिए दूसरी उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी मशीनरी चौबीसों घंटे काम कर रही है, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं.

आज भेजी जाएगी राहत की पहली खेप


बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विभिन्न देशों में 4 वरिष्ठ मंत्रियों को लगाया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन की सीमाओं पर मानवीय स्थिति से निपटने के लिए यूक्रेन को राहत सामग्री की पहली खेप मंगलवार को भेजी जाएगी.
 

Advertisement

पोलैंड के राजदूत से मिलेंगे जनरल VK सिंह

गौरतलब है कि जनरल वीके सिंह आज रात को पोलैंड के लिए रवाना होंगे. जनरल वीके सिंह पोलैंड में राजदूत एडम बुराकोव्स्की से मुलाकात करेंगे.

यूक्रेन में हालात काफी गंभीर

पोलैंड जाने से पहले जनरल वीके सिंह ने आजतक से कहा था कि सरकार का पूरा ध्यान है कि कैसे वहां फंसे लोगों को सुरक्षित लाया जाए. यूक्रेन में हालात काफी गंभीर हैं, ऐसे में जरूरी है कि लोग धैर्य बनाएं रखें. इसी से संकट से निपटा जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement