Advertisement

सबरीमाला पर संग्रामः दिल्ली में फूंका केरल के CM का पुतला

दिल्ली के अय्यप्पा टेंपल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया है. इस प्रदर्शन में छोटी बच्चियां भी शामिल हुईं.

सबरीमाला मंदिर (फोटो-एएनआई) सबरीमाला मंदिर (फोटो-एएनआई)
राम कृष्ण/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर जारी घमासान के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का पुतला फूंका गया है. दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर-2 के अय्यप्पा टेंपल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस प्रदर्शन में छोटी बच्चियां भी शामिल हुईं. उनके हाथों में तख्तियों पर लिखा था कि वो 50 साल तक इंतजार कर सकती हैं.

Advertisement

प्रदर्शन में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि विरोध के पीछे वर्षों की परंपरा और मान्यता है, जिसके तहत वही महिलाएं सबरीमाला मंदिर में अय्यप्पा के दर्शन करने जा सकती हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम और 50 साल से ज्यादा है. 10 से 50 साल के बीच की उम्र वाली महिलाएं, जो शारीरिक तौर पर मां बन सकती हैं, वो अय्यप्पा के दर्शन के योग्य नहीं मानी जाती हैं.

ऐसी महिलाओं को मंदिर में दर्शन के अयोग्य मानने के पीछे पुराना विश्वास और परंपरा है, जो प्राचीन है. दरअसल, सबरीमाला के श्रद्धालुओं की मान्यता है कि अय्यप्पा भगवान ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए जंगलों में जाकर बस गए थे. यही वजह है कि युवा लड़कियों का सबरीमाला में प्रवेश वर्जित था.

श्रद्धालु विनोद का कहना है कि 41 दिन के व्रतम को करने वाला ही अय्यप्पा का सच्चा उपासक माना जाता है और परंपरा के मुताबिक वही अय्यप्पा के दर्शन के योग्य भी माना जाता है. सबरीमाला मंदिर में किसी भी धर्म-जाति या फिर वर्ग से ताल्लुक रखने वाले लोग जा सकते हैं, पर शर्त ये है कि वो प्राचीन मान्यताओं पर खरे उतर रहे हों. 16 नवंबर से 14 जनवरी के दौरान जब मंदिर खुलता है, उस वक्त दर्शन करने और व्रतम रखने की केरल में विशेष मान्यता है.

Advertisement

बच्चे का जन्म भी अशुभ

अय्यप्पा ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले संत थे. लिहाजा व्रतम करने वाला नॉनवेज से दूर रहता है और शेव नहीं करता. अगर साधक के घर में बच्चे का जन्म हो जाए, तो 16 दिनों तक घर को अशुद्ध मानते हुए उसमें प्रवेश नहीं करता. किसी की मौत होने पर भी साधक घर में प्रवेश नहीं करता. सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध प्रदर्शन में शामिल श्रद्धालु विजय का कहना है कि हम आदेश के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि प्राचीन विश्वास और परंपरा की रक्षा के लिए फैसले के रिव्यू की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement