Advertisement

'पहलवान सुशील कुमार पर मीडिया ट्रायल बंद हो', दिल्ली HC में याचिका, कल होगी सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट से लॉ स्टूडेंट श्रीकांत प्रसाद ने सागर हत्याकांड में मीडिया रिपोर्टिंग रोकने की मांग की है. उनका कहना है कि सुशील के खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है, जो इस केस में अभी सिर्फ आरोपी है.

पहलवान सुशील कुमार (फाइल फोटो) पहलवान सुशील कुमार (फाइल फोटो)
नलिनी शर्मा/पूनम शर्मा/अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • HC में एक लॉ स्टूडेंट ने दायर की याचिका
  • सुशील पर मीडिया रिपोर्टिंग रोकने की मांग

सागर धनखड़ हत्याकांड में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार के मीडिया ट्रायल को लेकर एक लॉ स्टूडेंट ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने हाई कोर्ट से सुशील कुमार के मामले में मीडिया रिपोर्टिंग रोकने की मांग की है. उनका कहना है कि सुशील के खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है, जो इस केस में अभी सिर्फ आरोपी है.

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट में लॉ स्टूडेंट श्रीकांत प्रसाद की तरफ से दायर याचिका पर कल सुनवाई होगी, जिसमें आरोपियों के अधिकारों पर विचार करके आपराधिक मामलों में रिपोर्टिंग के लिए मानक नियम बनाने, मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने और पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ सनसनीखेज रिपोर्टिंग को रोकने की मांग की गई है.

पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं सुशील
इस बीच खबर है कि छह दिनों के पुलिस रिमांड में क्राइम ब्रांच के एक से बढ़ कर एक धाकड़ पुलिस अफ़सर सुशील कुमार और उसके साथ गिरफ्तार उसके साथी अजय बक्करवाला से लगातार पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन सुशील पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सुशील ने बार-बार कह रहे हैं उसने इरादतन अपने जूनियर सागर धनखड़ की जान नहीं ली.

पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक सुशील और उनके साथी अजय बक्करवाला समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को गिरफ्त में आए चार आरोपी गैंगस्टर काला असौधा और नीरज बवानिया के लिए काम करते हैं. हालांकि उस रात स्टेडियम में इतने गुंडे-गैंगस्टरों के मौजूदगी के सवालों को सुशील गोल-गोल घुमा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि 18 दिनों तक फरार सुशील इस दौरान किन लोगों के साथ था. कितने अलग अलग तरीके के सिम का इस्तेमाल किया. इस पूरे मामले में सुशील की मदद करने वालों से सवाल जवाब किए जाएंगे. वहीं खबरों की माने तो पुलिस सुशील को हरिद्वार भी ले जा सकती है, जहां सुशील के छिपे होने की खबर थी..

दिल्ली पुलिस मामले की जांच के लिए जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई और संपत नेहरा जैसे कुछ बदमाशों को कोर्ट की इजाजत के बाद प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. इनसे सागर हत्याकांड के साथ-साथ सुशील के दूसरे गैंगस्टर खास कर नीरज बवाना और काला जठेड़ी से रिश्तों को लेकर पूछताछ की जानी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement