Advertisement

'मैंने ही साक्षी को मारा...', साहिल ने कबूला गुनाह, लव जिहाद के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस

साक्षी मर्डर केस के बारे में जानकारी देते हुए आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार ने बताया, हमारी कोशिश रहेगी कि मजबूत चार्जशीट बनाएं, ताकि कोई अपराधी बच कर न निकल पाए. पुलिस ने कहा, आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. हमें दो दिन की रिमांड मिली है. पुलिस ने बताया कि साइंटिफिक जांच पर हमारा जोर है. आरोपी के खिलाफ जल्द चार्जशीट फाइल की जाएगी. 

साहिल ने कबूला गुनाह साहिल ने कबूला गुनाह
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

साक्षी मर्डर केस के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार ने बताया, हमारी कोशिश रहेगी कि मजबूत चार्जशीट बनाएं, ताकि कोई अपराधी बच कर न निकल पाए. पुलिस ने कहा, आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. हमें दो दिन की रिमांड मिली है. पुलिस ने बताया कि साइंटिफिक जांच पर हमारा जोर है. आरोपी के खिलाफ जल्द चार्जशीट फाइल की जाएगी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि साहिल से अच्छे से पूछताछ हो रही है. इस दौरान लव जिहाद से जुड़ा सवाल भी पूछा गया तो पुलिस ने बताया कि हर एंगल से जांच हो रही है. 

साहिल ने कबूला गुनाह!

दिल्ली पुलिस ने बताया कि साहिल को जब कत्ल का CCTV फुटेज दिखाया गया तो उसने यह बात कबूल ली है कि वीडियो में दिख रहा लड़का मैं ही हूँ. उसने पुलिस से सामने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा, मैंने ही साक्षी को मारा है. इस दौरान एक और खुलासा यह हुआ है कि साक्षी को पता था कि साहिल का पूरा नाम 'साहिल खान' है. साक्षी और साहिल दोनों तीन साल से एक दूसरे को जानते थे. दोनों एक दूसरे का इंस्टा एकाउंट भी फॉलो करते थे. 

'कई थ्योरी, कई वर्जन हैं'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी से इस हत्याकांड के उद्देश्य से जुड़े सवाल पूछे गए. इस पर डीसीपी रवि कुमार ने बताया, कई फैक्ट हमारे सामने हैं हम सबूतों के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं. कई थ्योरी, कई वर्जन हैं. हम जांच कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है, सारे पहलू तलाशे जा रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो के आधार पर होगी जांच 

DCP ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी सवालों के जवाब में एक ही बात कही कि जांच में सबूत के आधार पर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि जो वीडियो सामने आया है, उसके आधार पर जांच की जा रही है. हर शख्स जिसका कोई रोल आएगा जांच करेंगे. 

यह भी पढ़ें- क्यों साक्षी का कत्ल देखते रहे लोग, क्या है 'बाईस्टैंडर इफेक्ट' जो भीड़ को डरपोक बना देता है?

परिवार की मदद करेगी दिल्ली सरकार 

आपको बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि साक्षी के परिवार को दिल्ली सरकार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी. इसके लिए बड़े से बड़े वकील को खड़ा किया जाएगा.

बुलंदशहर से गिरफ्तार हुआ आरोपी
 
गौरतलब है कि साहिल साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था. साहिल ने रविवार को 16 साल की नाबालिग साक्षी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने साक्षी को न सिर्फ चाकू से गोदा बल्कि पत्थर से बार-बार कुचला और फिर लातें भी मारीं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया था और बुलंदशहर में अपनी बुआ के यहां छिप गया था. साहिल ने पुलिस से बचने के लिए अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया था. हालांकि साहिल के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

कैसे गिरफ्तार हुआ साहिल?

साहिल हत्याकांड को अंजाम देकर भागने के बाद बुलंदशहर से गिरफ्तार हुआ. इसके बाद उसने फोन ऑफ किया और रिठाला पहुंचा. वहां उसने हत्या में इस्तेमाल किया हथियार फेंक दिया. इसके बाद वह बस पकड़कर बुलंदशहर भाग गया था. साहिल ने एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस को गुमराह करने के लिए बुलंदशहर जाने के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए दो बसें बदली थीं.

एक फोन कॉल और खुल गई साहिल की पोल 

उधर, साक्षी की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना पाकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस मृतका के परिवार के पास पहुंची. जहां उन्होंने हत्यारे की पहचान साहिल के तौर पर बताई. इसके बाद पुलिस साहिल के घर पहुंची, वह घर पर मौजूद नहीं था. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लिया. तभी साहिल की बुआ ने फोन कर साहिल के पहुंचने की खबर उसके पिता को दी. इस फोन कॉल से पुलिस उसकी लोकेशन पता करने में सफल रही. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम साहिल के पिता के साथ बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना गांव पहुंची. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement