Advertisement

10 दिन से दोस्त के घर में थी बेटी, साहिल के बारे में कई बार पूछा पर... बोलीं साक्षी की मां

Delhi sakshi Murder Case: राजधानी दिल्ली में नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या कर दी गई है. इस वारदात को अंजाम देने वाले लड़के की पहचान साहिल के रूप में हुई है, जिसे यूपी के बुलंदशहर से अरेस्ट कर लिया गया है. इस मर्डर का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दिल्ली में नाबालिग लड़की की हत्या, आरोपी साहिल. दिल्ली में नाबालिग लड़की की हत्या, आरोपी साहिल.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी नाम की नाबालिग लड़की की नृशंस हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले लड़के का नाम साहिल है. जिसे दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि साहिल से लड़की की कहासुनी हो गई थी. इसी बात से वो इतना भड़का कि लड़की पर चाकू और पत्थर से करीब 40 वार किए. हैरानी वाली बात ये है कि वो गली में लड़की को चाकू से गोद रहा था, मगर कोई भी बीच-बचाव करने नहीं आया. 

Advertisement

इस हत्याकांड के बाद लड़की की मां का बयान सामने आया है. आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए उन्होंने बताया कि बेटी पिछले 10 दिन से अपनी सहेली के घर में रह रही थी. उसने इसी साल 10वीं की परीक्षा पास की थी.

'साहिल के बारे में कई बार पूछने की कोशिश की'

हालांकि, उनका ये भी कहना है कि वो आरोपी को नहीं जानती. बेटी से साहिल के बारे में कई बार पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया था. वहीं, साक्षी के पिता ने कहा कि बेटी वकील बनना चाहती थी. साहिल ने मेरी बेटी को बेरहमी से मार डाला. हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए.

गली से गुजर रही थी साक्षी तभी आ धमका साहिल

गौरतलब है कि ये मामला शाहबाद डेयरी पुलिस थाना इलाके का है. वारदात के बाद किसी ने पुलिस को हमले की सूचना दी. इस पर टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पता चला कि नाबालिग लड़की गली से गुजर रही थी. तभी एक लड़के ने उसे रोका और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे भी मन नहीं भरा तो उसने पत्थर से हमले किए.

Advertisement

साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे- पुलिस

पुलिस पड़ताल में मृतका की पहचान 16 साल की साक्षी और आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सरफराज के रूप में हुई. नाबालिग लड़की ई-36 जेजे कॉलोनी में रहने वाले जनकराज की बेटी थी. पुलिस ने बताया कि साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे. मगर, रविवार को दोनों का झगड़ा हो गया था. 

इसके बाद साक्षी जब अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए निकली तो साहिल ने उसे गली में रोका. यहां दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई, फिर हत्या के इरादे से आया साहिल चाकू लेकर साक्षी पर टूट पड़ा. उसने ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हत्यारे की बर्बरता

सामने आईं सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी लड़की को चाकुओं से गोद रहा है. गली में लोग आते-जाते दिखाई दे रहे हैं. मगर, कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इसके बाद साहिल लड़की की हत्या करके फरार हो गया. मृतका के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी में आईपीसी की धारा 302 के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अरेस्ट भी कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Delhi: साक्षी मर्डर केस का आरोपी साहिल गिरफ्तार, पुलिस ने UP के बुलंदशहर से पकड़ा
 

Advertisement

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है, ''दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. सब हदें पार हो गई हैं. मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा.''

(इनपुट- राजेश खत्री)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement