Advertisement

'जिस दिल्ली की कानून-व्यवस्था गृह मंत्री के अधीन, वहां MLA से मांगी जा रही रंगदारी', संजय सिंह ने उठाए सवाल

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी को घेरा और गृह मंत्री अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस दिल्ली की कानून-व्यवस्था गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है, वहां विधायकों से रंगदारी मांगी जा रही है.

संजय सिंह (फाइल फोटो) संजय सिंह (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • सांसद संजय सिंह ने कानून-व्यवस्था पर बीजेपी को घेरा
  • की विधायकों को धमकी के मामले में कार्रवाई की अपील

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायकों को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर अब सियासत गर्म होती दिख रही है. शनिवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.

संजय सिंह ने कहा कि जिस दिल्ली की कानून-व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गृह मंत्री के अधीन है, वहां आम आदमी पार्टी के विधायकों को 24 बार कॉल करके हत्या करने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि 20 जून को बुराड़ी से विधायक संजीव झा को तीन बार कॉल आई और 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई. 

Advertisement

AAP के राज्यसभा सांसद ने कहा कि संजीव झा को रंगदारी न देने पर पूरा परिवार खत्म करने की भी धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि अंबेडकरनगर से विधायक अजय दत्त से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गई और धमकी दी गई. संजय सिंह ने AAP विधायकों को धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि विधायकों से प्रोटेक्शन मनी मांगी जा रही है. संजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि कानून-व्यवस्था ऐसे ही चलनी है? अजय दत्त को पिस्टल की फोटो भी भेजी गई है. एक ही नंबर से कॉल और मैसेज आया है. उन्होंने ये भी कहा कि हम जल्द ही इस मामले को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से भी मिलेंगे.

Advertisement

21 जून को हुई FIR 

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव  झा ने कहा कि 21 जून को FIR दर्ज हुई लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि भय का माहौल खत्म करने की अपील करता हूं. वहीं, विधायक अजय दत्त ने कहा कि हम तो सिर पर कफन बांध के घूमते हैं लेकिन ऐसी कानून-व्यवस्था रही तो आम जनता का क्या हाल होगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement