Advertisement

क्या केजरीवाल के न्यौते पर गए थे कपिल मिश्रा: संजय सिंह

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि क्या कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के घर निमंत्रण पर गए थे.

संजय सिंह संजय सिंह
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि क्या कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के घर निमंत्रण पर गए थे.

'आजतक' से बातचीत में संजय सिंह ने कपिल मिश्रा के आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया. संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा बीजेपी की भाषा में बोल रहे हैं. अगर उनके आरोप सच हैं तो यह बताएं कि किस वक्त अरविंद केजरीवाल के घर गए थे.

Advertisement

आज तक द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि आखिर अरविंद केजरीवाल अपनी चुप्पी तोड़ कर सामने क्यों नहीं आ रहे आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी लगातार इस मुद्दे पर बोल रही है और हर सवाल का जवाब दे रही है. केजरीवाल के सामने आकर कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है. कपिल मिश्रा द्वारा सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए की रिश्वत ले जाने की आरोपों पर घिरी आम आदमी पार्टी खुलकर अरविंद केजरीवाल का बचाव कर रही है.

संजय सिंह ने कहा जब कपिल मिश्रा मंत्री थे तब उन्होंने उसी एंटी करप्शन ब्रांच पर सवाल उठाए थे और कहा था कि एसीबी उन्हें अरविंद केजरीवाल का जबरन नाम लेने का दबाव बना रही है. ऐसे में अब जब उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है तो वह बौखलाहट में गलत-सलत आरोप लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement