Advertisement

दिल्ली: सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट में कोरोना प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन, अगले आदेश तक की गई बंद

कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन होने के चलते दिल्ली की मशहूर सरोजिनी नगर एक्सपोर्ट मार्केट (Sarojini Nagar Export Market Closed) को बंद करने का फैसला लिया गया है.

सरोजिनी नगर मार्केट (पीटीआई) सरोजिनी नगर मार्केट (पीटीआई)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट बंद
  • अगले आदेश तक रहेगी बंद
  • मार्केट में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने का आरोप

कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन होने के चलते दिल्ली की मशहूर सरोजिनी नगर एक्सपोर्ट मार्केट (Sarojini Nagar Export Market Closed) को बंद करने का फैसला लिया गया है. मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का ऑर्डर जारी किया गया है. यह मार्केट रविवार से बंद रहेगी. 

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना नियमों का पालन करते हुए कई तरह की छूट दी गई हैं. इसी के तहत दिल्ली की कई मार्केट्स को भी खोलने के लिए अनुमति मिली है. हालांकि, कई बार इन मार्केट्स में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि जैसे नियमों का उल्लंघन होता देखा गया है. इसके चलते ही अब सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट पर कार्रवाई की गई है.

Advertisement

दिल्ली में किसी मार्केट को बंद करने को लेकर हुई कार्रवाई यह पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले, हाल ही में दिल्ली की एक और मशहूर जनपथ मार्केट में भी कोरोना नियमों का उल्लंघन का आरोप लगा था. जनपथ मार्केट को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था. यह फैसला जिलाधिकारी, डीडीएमए के चेयरमैन की मंजूरी के बाद लिया गया था.

मालूम हो कि अप्रैल-मई महीने में देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई थी. इसके बाद विभिन्न राज्यों में मामले लगातार कम होते रहे, लेकिन संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकारें लगातार सतर्क हैं और नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई कर रही हैं. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 59 नए मामले मिले हैं. अब तक राजधानी में 25,027 लोगों की महामारी की वजह से जान जा चुकी है. पिछले एक दिन में 91 और मरीज कोविड से ठीक हो गए हैं. इस समय राजधानी में महामारी का पॉजिटिविटी रेट 0.88 फीसदी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement