Advertisement

सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू के फार्महाउस पर पुलिस की छानबीन, स्टाफ से की पूछताछ

Satish Kaushik Death Case: एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस रविवार को विकास मालू के फार्महाउस पर पहुंची. उधर, इसी मामले में कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

सतीश कौशिक और विकास मालू (फाइल फोटो). सतीश कौशिक और विकास मालू (फाइल फोटो).
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत मामले में जांच और पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस रविवार को विकास मालू के फार्महाउस पर पहुंची. यहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की. साथ ही गार्ड रूम में एंट्री रजिस्टर भी चेक किया. उधर, कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर विकास मालू ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "अगर वो मीडिया के सामने हाइप क्रिएट करना चाहती हैं तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता. पुलिस और सरकार है. अगर मैं गलत हूं तो मैं कुछ भी झेलने को तैयार हूं. उनके आरोप गलत हैं. अगर उनके पास मेरे खिलाफ सबूत हैं तो दिखाएं."

आरोपों को साबित भी करना होगा

विकास मालू ने आगे कहा कि सतीश कौशिक से उनके सिर्फ पारिवारिक संबंध थे. वो उनके साथ किसी भी व्यापार में नहीं जुड़े थे. पत्नी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग जो आरोप लगा रहे हैं और दावे कर रहे हैं, उन्हें साबित भी करना होगा.

'सतीशजी 30 साल से परिवार का हिस्सा थे'

इससे पहले उन्होंने आरोपों को लेकर इंस्टाग्राम पर सफाई दी थी. विकास ने लिखा है, "सतीशजी 30 साल से मेरे परिवार का हिस्सा थे और दुनिया को मेरा नाम गलत तरीके से पेश करने में एक मिनट नहीं लगा. मैं यही कहना चाहता हूं कि मुसीबत कभी बता कर नहीं आती और न ही इस पर किसी का बस चलता है. अभी तक इस सदमे से नहीं उबर पाया हूं."

Advertisement

'सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये उधार लिए थे'

गौरतलब है कि सतीश कौशिक की मौत मामले में विकास मालू की पत्नी पति विकास पर साजिश का संदेह जता रही हैं. उनका आरोप है कि विकास ने कारोबार के लिए सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये उधार लिए थे. यह रकम लौटानी न पड़े, इसलिए साजिश के तहत उन्होंने कौशिक को गलत दवाई खिला दी. 

'दाऊद इब्राहिम का बेटा अनस भी मौजूद था'

इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस कमिश्नर को भेजी गई शिकायत में दावा किया है, 23 अगस्त 2022 को उनके बिजनैसमैन पति विकास ने दुबई में एक पार्टी की थी. इस पार्टी में एक्टर सतीश कौशिक भी मौजूद थे. विकास ने ही उन्हें बताया था कि पार्टी में दाऊद इब्राहिम का बेटा अनस भी मौजूद था. दावा है कि इसी पार्टी से पहले सतीश कौशिक विकास मालू के घर गए थे और 15 करोड़ रुपये को लेकर बहस हुई थी.

कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक हैं विकास

बता दें कि विकास मालू कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक हैं. उनके पिता मूलचंद मालू ने साल 1985 में कुबेर खैनी के साथ इस ग्रुप की शुरुआत की थी. 1993 में विकास मालू इस ग्रुप के डायरेक्टर बने. कुबेर ग्रुप का कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है. कुबेर समूह तमाम तरह के पान मसाले, माउथ फ्रेशनर, सुगंध (अगरबत्ती और धूप), खाद्य और अखाद्य तेल इत्यादि के उत्पादन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है. 

Advertisement

विकास मालू अपने कारोबार के अलावा बॉलीवुड के सितारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उसकी कई सितारों के साथ तस्वीरें और वीडियोज हैं. हालांकि, उनकी निजी जिंदगी बेहद उलझी हुई है. उनकी दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया है कि रेप के बाद विकास ने जबरन उनसे शादी की. उन्होंने विकास पर रेप की FIR दर्ज करवाई हुई है, जिसकी जांच चल रही है. केस दर्ज होने के बाद से विकास अक्सर दुबई में ही रहते हैं. वो होली की पार्टी के लिए दिल्ली आए थे.

बता दें कि होली के दिन (8 मार्च) को मुंबई से आए एक्टर सतीश कौशिक विकास मालू के दिल्ली स्थित फार्महाउस पर दोपहर में आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे. इस पार्टी में गुटखा किंग विकास मालू समेत कई बड़े बिल्डर भी थे. सतीश और विकास के बीच पिछले 30 साल से गहरी दोस्ती थी. दोनों ही दोस्त एक दूसरे के हर छोटे-बड़े प्रोग्राम में शरीक होते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement