Advertisement

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर कांग्रेस का हमला- ये बीमार और सड़ी पार्टी है

सत्येंद्र जैन का जब से मसाज वाला वीडियो वायरल हुआ है, चुनावी मौसम में बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. अब इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आप को बीमार और सड़ी पार्टी बता दिया है. उनकी तरफ से अन्ना हजारे पर भी सवाल दाग दिए गए हैं.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

सत्येंद्र जैन के जेल में समाज लेने वाले वीडियो ने दिल्ली की राजनीति में सियासी भूकंप ला दिया है. चुनावी मौसम में बीजेपी ने तो इसे बड़ा मुद्दा बनाया ही है, अब कांग्रेस भी मैदान में कूद गई है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी को एक बीमार और सड़ी हुई पार्टी बता दिया है. जोर देकर कहा गया है कि स्वच्छ राजनीति का दावा करने वाले लोगों का असल चेहरा अब सामने आ गया है.

Advertisement

कांग्रेस का आप पर हमला

पवन खेड़ा कहते हैं कि जेल के मसाज का वीडियो वायरल हुआ है. खुलासा ये हुआ है कि मसाज करने वाला कैदी और वो अपनी बेटी का रेप करने का भी आरोपी है. सत्येंद्र जैन बीमार हैं, ऐसा सिसोदिया ने दावा किया. लेकिन लगता है कि ये पूरी पार्टी ही बीमार है, एकदम सड़ी हुई है. आज हम पूछना चाहते हैं कि कहा हैं अन्ना हज़ारे, स्वच्छ राजनीति करने वाले लोगों का असली चहरा पूरी दुनिया देख रही है.

किस बात पर पूरा विवाद?

अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हो गया था. वायरल हुए CCTV वीडियो में सत्येंद्र जैन अपनी सेल में मसाज कराते दिखाई दे रहे थे. वीडियो में साफ दिख रहा था कि वे आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं, वे कोई दस्तावेज देख रहे हैं और एक शख्स उनके हाथों और पैरों में मसाज दे रहा है. उस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया और सीएम अरविंद केजरीवाल तक का इस्तीफा मांगा गया. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मसाज करने वाला आरोपी 2021 में गिरफ्तार हुआ था. आरोपी पर उसी की नाबालिग बेटी ने रेप का आरोप लगाया था. आरोपी रिंकू जेल में है. उसका ट्रायल चल रहा है. वह मजदूरी करता था.

Advertisement

कोर्ट तक पहुंचा ये मामला

इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी का सिर्फ इतना कहना है कि अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. बीजेपी के पास क्योंकि दिखाने के लिए कोई काम नहीं है, इसलिए एमसीडी चुनाव के दौरान इस प्रकार के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. अभी के लिए ये मामला कोर्ट में भी पहुंच चुका है. सत्येंद्र जैन के वकील सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सीसीटीवी फुटेज लीक कैसे हो गया? वहीं ईडी का साफ कहना है कि उनकी जांच बिना भेदभाई के की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement