Advertisement

हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार किया तो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सत्येंद्र जैन, 1 साल से हैं जेल में बंद

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले हाईकोर्ट से जैन को जमानत देने से इनकार कर दिया था. जैन पिछले एक साल से जेल में बंद हैं.

जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सत्येंद्र जैन जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सत्येंद्र जैन
सृष्टि ओझा/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सत्येंद्र जैन ने एक बार फिर जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते तकरीबन एक साल से जेल में बंद जैन को हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अब सर्वोच्च न्यायालय जाने का फैसला किया. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने जैन की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह गवाहों तथा सबूतों को प्रभावित कर सकते हैं.

Advertisement

हाईकोर्ट ने कही थी ये बात

हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था, 'वर्तमान अदालत इन कार्यवाहियों की वैधता में नहीं जा सकती है. तथ्य बताते हैं कि कुछ आय से अधिक संपत्तियों की जानकारी छिपाई गई थी. अदालत को प्रथम दृष्टया मामले को देखना होगा. व्यापक संभावनाएं इंगित करती हैं कि उनसे जुड़ी कंपनियां (सत्येंद्र जैन) खुद उनके द्वारा नियंत्रित और प्रबंधित की जा रही हैं.'

जैन को सब पता था- कोर्ट

पिछले दिनों हुई सुनवाई पर दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी की तरफ से कहा गया था कि आरोपियों के बयान से ये पता चलता है कि जैन ही फंड ट्रांसफर करने के बारे में सब कुछ जानते थे. ईडी ने कोर्ट में था कहा शेल कंपनियों में साल 2015 और 2016 में 1.5 करोड़ रुपये की एंट्री सत्येंद्र कुमार जैन के द्वारा की गई थी. ईडी ने मामले में आरोपी जवेंद्र मिश्रा के बयान को भी रेकॉर्ड पर लेते हुए कहा कि इस मामले में मोरस ओप्रेंडी यह था कि पैसा हवाला ऑपरेटर्स ( कोलकाता बेस्ड शैल कंपनियों ) को भेजना था. यह पूरा मामला मनी लांड्रिंग का बनता है. 

Advertisement

इससे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन की जमानत के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी की तरफ से कहा गया था कि आरोपियों के बयान से ये पता चलता है कि जैन ही फण्ड ट्रांसफर करने के बारे में सब कुछ जानते थे. ईडी ने कोर्ट में कहा शेल कंपनियों में साल 2015 और 2016 में 1.5 करोड़ रुपए की एंट्री  सत्येंद्र कुमार जैन के द्वारा की गई थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement