Advertisement

Delhi News: दिल्ली में जून तक शुरू हो जाएंगे 100 EV चार्जिंग स्टेशन, ₹2/यूनिट में कर सकेंगे चार्ज

दिल्ली में प्रदूषण से निजात पाने के लिए और ईंधन की खपत को कम करने के लिए पिछले साल केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी ले करके आई थी. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार भारी सब्सिडी दे रही है.

पिछले साल इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लेकर आई थी केजरीवाल सरकार पिछले साल इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लेकर आई थी केजरीवाल सरकार
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • दिल्ली के स्वास्थ्य एवं ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया ऐलान
  • 2021 में केजरीवाल ने लॉन्च की थी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी

दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने ऐलान किया है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी के तहत 27 जून से 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पूरी दिल्ली में शुरू हो जाएंगे. मालूम हो कि दिल्ली में प्रदूषण से निजात पाने के लिए और ईंधन की खपत कम करने के लिए पिछले साल केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी ले करके आई थी.

Advertisement

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी के मुताबिक दिल्ली में हर 3 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव था. ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी कि किसी प्रस्ताव के तहत टेंडर जारी कर दिया गया है और 12 बड़ी कंपनियों ने उसमें हिस्सा लिया.

स्टेशनों पर होंगे 500 चार्जिंग पॉइंट

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 8 अप्रैल को इन चार्जिंग स्टेशन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हो जाएंगे और पीपीपी मॉडल के तहत 27 जून तक राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इस स्टेशनों पर कुल 500 चार्जिंग पॉइंट होंगे.

निजी कंपनी के जिम्मे सर्विस व मेन पावर

पहले चरण में इन 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशन में 71 चार्जिंग स्टेशन दिल्ली मेट्रो के परिसर  में लगाए जाएंगे. इन चार्जिंग स्टेशन के लिए हाई ट्रांसमिशन बिजली की लाइन और जमीन दिल्ली सरकार ने मुहैया कराई है जबकि सर्विस और मेन पावर निजी कंपनी को लगाना होगा.

Advertisement

दिल्ली में सबसे सस्ती चार्जिंग सेवा

चार्जिंग स्टेशनों पर अपनी गाड़ी चार्ज करने के लिए आपको प्रति यूनिट ₹2 का भुगतान करना होगा. दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा है कि देश के दूसरे किसी भी शहर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए प्रति यूनिट ₹10 या उससे अधिक चुकाना पड़ता है जबकि राजधानी दिल्ली में प्रति यूनिट के लिए सिर्फ ₹2 ही चुकाने होंगे.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी दे रही सरकार

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर दिल्ली सरकार भारी सब्सिडी दे रही है तो वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी के तहत सरकार का लक्ष्य है कि अगले कुछ सालों में दिल्ली की सड़कों पर 25% इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही दौड़ें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement