
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कच्ची कॉलोनियों को गिराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुझ पर आरोप लगाया है कि मैं दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं केंद्र सरकार के आरोप को स्वीकार करता हूं. हां, मैं दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की कोशिश कर रहा हूं.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि मोदी दिल्ली से कच्ची कॉलोनियों और वहां रहने वाले गरीब लोगों को उजाड़ देना चाहते हैं. मंत्री होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि मैं दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करूं, वहां पर सड़कें और नालियां बनवाने का काम करवाऊं, यह उन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार भी है.
उन्होंने कहा कि यह बड़ी हास्यास्पद बात है कि केंद्र सरकार ने मुझ पर इल्जाम लगाया है कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करके सत्येंद्र जैन अमीर हो जाएगा. यह बिल्कुल ही समझ से परे है. कच्ची कॉलोनियों के पक्का होने से वहां पर रहने वाले लोग अमीर होंगे.