Advertisement

28 सप्ताह का गर्भ गिराने की मांग, SC ने दिया 14 साल की रेप पीड़िता की मेडिकल जांच का आदेश 

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के सायन अस्पताल से रिपोर्ट मांगी है कि अगर पीड़िता चिकित्सीय गर्भपात कराती है या उसे ऐसा न करने की सलाह दी जाती है, तो ऐसे में लड़की की संभावित शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्थिति क्या होगी. पीठ ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एक मेडिकल बोर्ड का गठन करेंगे. कोर्ट से मामले की सुनवाई की अगली तारीख 22 अप्रैल तय की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 14 वर्षीय कथित रेप पीड़िता की चिकित्सीय जांच का आदेश दिया है. दरअसल, उसने अपनी 28 सप्ताह के गर्भ को गिराने की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका लगाई थी. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ रेप पीड़िता की ओर से तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप की मांग को लेकर भेजे गए एक ई-मेल पर गौर करने के बाद मामले की तत्काल सुनवाई के लिए शाम करीब साढ़े चार बजे एकत्र हुई.

Advertisement

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने मामले में सरकार का प्रतिनिधित्व किया. अगर पीड़िता चिकित्सीय गर्भपात कराती है या उसे ऐसा न करने की सलाह दी जाती है, तो ऐसे में लड़की की संभावित शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्थिति क्या होगी, इस बारे में अदालत ने मुंबई के सायन अस्पताल से रिपोर्ट मांगी है.

यह भी पढ़ें- पीड़ित को मुआवजा देने से अपराध खत्म नहीं होता, हत्या के प्रयास की FIR रद्द करने की याचिका पर दिल्ली HC की दो टूक  

पीठ ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एक मेडिकल बोर्ड का गठन करेंगे. कोर्ट से मामले की सुनवाई की अगली तारीख 22 अप्रैल तय की है. उसी दिन मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट अदालत के समक्ष रखी जाएगी. मामले की सुनवाई सोमवार सुबह 10:30 बजे होगी.

लड़की की मां की तरफ से दायर याचिका पर शीर्ष अदालत सुनवाई कर रही थी, जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें गर्भावस्था को समाप्त करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था. याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में पेश वकील ने कहा कि नाबालिग 28 सप्ताह की गर्भवती है और फिलहाल मुंबई में है.

Advertisement

बताते चलें कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) अधिनियम के तहत, विवाहित महिलाओं के साथ-साथ विशेष श्रेणियों की महिलाओं के लिए गर्भावस्था को समाप्त करने की अधिकतम सीमा 24 सप्ताह है. इनमें रेप विक्टिम और अन्य कमजोर महिलाएं जैसे कि विकलांग और नाबालिग शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement