Advertisement

SC ने खारिज की पूर्व IPS सुमेध सिंह सैनी की याचिका, कहा- HC के आदेश को रद्द करने का औचित्य नहीं

पूर्व आईपीएस सुमेध सिंह सैनी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. अदालत ने कहा कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करने का कोई औचित्य नहीं है. सुमेध ने अपनी इस याचिका में बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और हत्या मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.

पूर्व आईपीएस सुमेध सिंह. (फाइल फोटो) पूर्व आईपीएस सुमेध सिंह. (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईपीएस सुमेध सिंह सैनी की उस याचिका पर सुनवाई करते हुए राहत देने से इनकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और हत्या मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.

चंडीगढ़ के पूर्व SSP सुमेध सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने  साल 1991 में पंजाब उग्रवाद के दौरान बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और हत्या के मामले में याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया और उनकी याचिका को खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई औचित्य नही हैं. 

Advertisement

सुमेध सिंह ने अपनी याचिका में पंजाब उग्रवाद के दौरान बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और हत्या के मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द न करने के पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी. और सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी, जिससे शीर्ष अदालत ने इनकार कर दिया और कहा कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई औचित्य नहीं है.

क्या है मामला

यह पूरा मामला 1990 दशक का है. उस दौरान सुमेध सिंह सैनी चंडीगढ़ के एसएसपी थे. 1991 में उन पर एक आतंकी हमला हुआ. उस हमले में सैनी की सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मी मारे गए थे, जबकि सैनी खुद भी जख्मी हो गए थे. उसी मामले में पुलिस ने सुमेध सैनी के आदेश पर पूर्व आईएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

पुलिस ने मुल्तानी को हिरासत में रखा और फिर बाद में कहा गया कि वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. परिजनों का आरोप था कि बलवंत सिंह मुल्तानी की पुलिस के टॉर्चर से मौत हो गई. सुमेध सैनी और अन्य पुलिस अफसरों के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement