Advertisement

Delhi Crime: मामूली बात पर झगड़े के बाद स्कूली छात्रों में हुई चाकूबाजी, एक छात्र गंभीर घायल

दिल्ली के कालकाजी इलाके में मामूली बात पर स्कूली छात्रों में मारपीट हो गई. इसमें एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. पीड़ित को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना बच्चा बयान देने की हालत में नहीं है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

दिल्ली के कालकाजी के इलाके के सरकारी स्कूल के छात्र खेलते वक्त आपस में भिड़ गए. स्कूल के अंदर शुरू हुआ यह छोटा सा झगड़ा स्कूल के बाहर चाकूबाजी और मारपीट तक पहुंच गया. इस चाकूबाजी में 14 साल का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है.

पीड़ित को दिल्ली के सफदरजंग में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 19 अप्रैल को कालकाजी पुलिस स्टेशन को जानकारी मिली कि एक बच्चे को चाकू के घाव के साथ भर्ती किया गया है.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि पीड़ित को 3 से 4 लड़कों ने मिलकर लड़के को चाकू मारकर घायल कर दिया है. इस बच्चे को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां पर उसका इलाज इलाज जारी है.

खेलते वक्त हुआ था झगड़ा 

पुलिस का कहना है कि पीड़ित बच्चा बयान देने की हालत में नहीं है. इसलिए उसके दोस्त ने दिल्ली पुलिस को बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ता है और कक्षा आठ का छात्र है. तीन-चार दिन पहले दूसरे ग्रुप के छात्रों से खेलते वक्त झगड़ा हो गया था.

इसके बाद 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जब वो स्कूल से घर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान जिस छात्र से झगड़ा हुआ था वह मौके पर पहुंचा और उसने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक लड़के ने चाकू निकाल लिया और वार कर दिया.    

Advertisement

हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया  

पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस ने 15 साल के एक नाबालिक बच्चे को पकड़ा है. वहीं, वारदात में शामिल उसके कुछ और साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement