Advertisement

Deep Sidhu Accident: ट्रक से टकराकर स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के वीडियो सामने आया है. दीप सिद्धू की गाड़ी ट्रक से जा टकराई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की गाड़ी ट्रक में घुस गई पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की गाड़ी ट्रक में घुस गई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • दीप सिद्धू की गाड़ी की ट्रक से हुई भिड़ंत
  • गाड़ी खुद ही ड्राइव कर रहे थे दीप सिद्धू

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू मंगलवार को दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. इसी दौरान सोनीपत में खरखौदा के पास सड़क हादसे उनकी मौत हो गई. दरअसल, उनकी गाड़ी एक ट्रक में जा टकराई. बता दें कि हादसा इतना जबर्दस्त था कि दीप सिद्धू की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी की स्पीड इतनी थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. 

Advertisement

बता दें कि हादसे के वक्त उनकी NRI फ्रेंड रीना राय भी स्कॉर्पियों में ही सवार थीं. लेकिन गनीमत रही कि वह बच गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे. वहीं उनकी NRI फ्रेंड रीना राय को इलाज के लिए खरखौदा सीएचएसी ले लाया गया.


पॉलिटिक्स में भी अच्छी-खासी पहचान 


सिद्धू पंजाबी सिनेमा में जाना-माना नाम थे और पॉलिटिक्स में भी उनकी अच्छी-खासी पहचान थी. दीप के निधन से उनके करीबी सदमे में हैं. उनकी डेथ पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं. सभी के लिए ये शॉकिंग है.

 

ये भी पढ़ें ः पंजाबी एक्टर Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत, किसान आंदोलन से सुर्खियों में आए थे 

Advertisement

एक्टर ने की थी लॉ की पढ़ाई 


दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ. एक्टर ने लॉ की पढ़ाई की. किंगफिशर मॉडल हंट अवॉर्ड जीतने से पहले वह कुछ दिन बार के सदस्य भी रहे थे. सिद्धू रीना राय नाम की पंजाबी एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में थे. उन्होंने रीना राय को टैग कर के कुछ समय पहले एक रोमांटिक पोस्ट भी शेयर की थी.


सनी देओल की कैंपेन टीम में रहे शामिल


साल 2019 में एक्टर सनी देओल ने जब गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था तो अपने चुनाव कैंपेन की टीम में दीप सिद्धू को भी रखा था. इस दौरान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर मौजूद है. 

लाल किले पर हुई हिंसक घटना में नाम


मगर लाल किले पर हुई हिंसक घटना के बाद सनी देओल ने दीप संग जान-पहचान की बात को गलत कहा था. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि- 'सिद्धू के साथ उनका और उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है.'
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement