Advertisement

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का एक सेक्शन आज रहेगा बंद, इस रूट पर ट्रैवल करने से बचें

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि येलो लाइन का एक हिस्सा आज मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगा. हुडा सिटी सेंटर की तरफ से येलो लाइन का इस्तेमाल करने वाले यात्री सिर्फ केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक ही सफर कर सकेंगे. जबकि समयपुर बादली से यात्रा करने वाले यात्री केवल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन तक ही जा सकेंगे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:27 AM IST

अगर आज आप मेट्रो से ट्रैवल करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का एक हिस्सा आज मेंटेनेंस की वजह से बंद रहेगा. 

DMRC के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं आज दोपहर ढाई बजे से सभी लाइनों पर शुरू हो जाएगी. होली के कारण सभी मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी. येलो लाइन पर राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच एक रूट (लाइन -2 यानी समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक) जारी रहेगा. DMRC ने एक बयान में कहा कि मेंटेनेंस की वजह से 8 मार्च को कार्य के दौरान बंद रहेगा.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक हुडा सिटी सेंटर की तरफ से येलो लाइन का इस्तेमाल करने वाले यात्री सिर्फ केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक ही सफर कर सकेंगे. इसी तरह येलो लाइन के दूसरे छोर यानी समयपुर बादली से यात्रा करने वाले यात्री केवल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन तक ही जा सकेंगे. DMRC ने यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है.

इसके अलावा, मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी आज दोपहर 2:30 बजे के बाद से चलेंगी. यानी सुबह के वक्त मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. इसके साथ ही डीटीसी यानी दिल्ली परिवहन निगम से दी गई जानकारी के मुताबिक, दोपहर दो बजे तक सिटी बस सेवा बाधित रहेगी. 

बसों का संचालन कुछ चुनिंदा रूटों पर आवश्यकता के अनुसार ही किया जाएगा. डीटीसी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, होली के दिन सभी मार्गों पर ट्रैफिक का दवाब बहुत कम रहता है, जिसके चलते बसों को दोपहर तक बंद रखने का फैसला किया गया है.

Advertisement

वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो होली के मौके पर बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद चलेगी. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने कहा कि बुधवार को दोपहर दो बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. माहेश्वरी ने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं एक्वा लाइन पर दोनों टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement