Advertisement

दिल्लीः वैक्सीनेशन के लिए सीनियर सिटीजन उत्साहित, प्राइवेट अस्पताल की तरफ दिखाया रुझान

दिल्ली में 2 मार्च को आम लोगों ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. 60 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए काफी उत्साहित नजर आए. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2 मार्च को कुल 21277 लोगों ने टीका लगवाया. इनमें से पहली बार डोज पाने वालों की संख्या 17601 है. साथ ही 3659 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 2287 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली डोज दी गई है.

वैक्सीनेशन के इंतजार में वरिष्ठ नागरिक (फोटो-PTI) वैक्सीनेशन के इंतजार में वरिष्ठ नागरिक (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • दिल्ली में 2 मार्च को कुल 21277 लोगों को टीका लगा
  • 659 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 2287 हेल्थकेयर वर्कर्स को लगे टीके
  • प्राइवेट हॉस्पिटल की तरफ सीनियर सिटीजन्स का रुझान

दिल्ली में 2 मार्च को आम लोगों ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. 60 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए काफी उत्साहित नजर आए. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2 मार्च को कुल 21277 लोगों ने टीका लगवाया. इनमें से पहली बार डोज पाने वालों की संख्या 17601 है. साथ ही 3659 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 2287 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली डोज दी गई है.

Advertisement

वहीं, दिल्ली में पहले दिन 60 साल से अधिक उम्र के 10,213 लोगों को टीका लगाया गया. साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45-59 उम्र तक के 1442 लोगों का टीकाकरण हुआ है. इसके अलावा दिल्ली में मंगलवार को शाम 6 बजे तक 3676 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई. इसके अलावा 2 मार्च को दिल्ली में प्रतिकूल असर (AEFI) के तीन मामले देखने को मिले.

दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के 8592 यानी 74% लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में और (3063) 26% लोगों ने सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवाई. आंकड़ों के मुताबिक सीनियर सिटीजन का रुझान प्राइवेट हॉस्पिटल की तरफ अधिक है. इसके अलावा 2 मार्च को दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण के लिए 16700 स्लॉट उपलब्ध थे जबकि सरकारी अस्पतालों में 7690 स्लॉट की उपलब्धता थी.

Advertisement

वहीं, दिल्ली में पहले दिन 1 मार्च को 60 साल से अधिक उम्र के 5176 लोगों को टीका लगाया गया था. साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-59 उम्र तक के 1009 लोगों का टीकाकरण हुआ था. 

बता दें कि दिल्ली में भी 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हो गयी है. दिल्ली सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में एक हफ़्ते में 6 दिन वैक्सीन लगायी जाएगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली में मतदाता सूची के हिसाब से 12 से 15 लाख सीनियर सिटीजन हैं, तो गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का आंकड़ा 2 से 3 लाख के बीच हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement