Advertisement

गुलाम नबी के सम्मान पर सिब्बल, थरूर का कांग्रेस पर तंज - दूसरे पक्ष की सरकार ने योगदान पहचाना

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी में सुधारों की मांग करते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. उनके अलावा कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और शशि थरूर ने भी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर 2020 में संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी.

कपिल सिब्बल और शशि थरूर. -फाइल फोटो. कपिल सिब्बल और शशि थरूर. -फाइल फोटो.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • सिब्बल ने ट्वीट कर गुलाम नबी आजाद को बधाई दी
  • कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने भी गुलाम नबी आजाद को दी बधाई

मोदी सरकार की ओर से गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने के बाद कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसा है. सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है जबकि देश सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को मान्यता देता है. इसके अलावा सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण मिलने पर बधाई भी दी. बता दें कि आजाद को सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए केंद्र सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है.

Advertisement

वहीं, सीनियर नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा कि गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण मिलने पर हार्दिक बधाई. किसी भी नेता के सार्वजनिक सेवा के लिए दूसरे पक्ष की सरकार द्वारा पहचाना जाना अच्छा है. उन्होंने आजाद को बधाई भी दी.

 

कपिल सिब्बल ने भी गुलाम नबी आजाद को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बधाई हो भाईजान. विडंबना यह है कि जब देश सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को मान्यता देता है तो कांग्रेस को उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है.

 

कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने भी गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण मिलने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी को जन सेवा और संसदीय लोकतंत्र में उनके आजीवन समृद्ध योगदार को अच्छी तरह से मान्यता देने के लिए हार्दिक बधाई.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस नेता आजाद ने पार्टी में सुधारों की मांग करते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. उनके अलावा कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और शशि थरूर ने भी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर 2020 में संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी. तीनों नेताओं ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आज़ाद को बधाई दी.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आजाद पर किया था कटाक्ष

उधर, पद्म भूषण मिलने के नामों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को आजाद पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया था. पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य द्वारा पद्म पुरस्कार से इनकार करने के बाद रमेश ने ट्विटर पर कहा था कि वह गुलाम नहीं आजाद बनना चाहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement