Advertisement

पुरी के शंकराचार्य नहीं आएंगे अयोध्या, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट पीएन मिश्रा बोले- उनकी है अपनी मर्यादा

सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट पीएन मिश्रा ने आजतक के साथ बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी आयोजन में जगद्गुरु शंकराचार्य की अपनी मर्यादा होती है. दरअसल, पुरी के शंकराचार्य ने अयोध्या जाने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं वहां ताली बजाने जाऊंगा क्या. इस मामले में पीएन मिश्रा ने अपनी बात रखी. वह कानून के साथ धार्मिक और इतिहास के विशेषज्ञ भी हैं. 

पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती. पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती.
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

शंकराचार्यों की मर्यादा है कि वे न किसी की पूजा का पौरोहित्य कर सकते हैं न यजमान हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में उनकी उपस्थिति ही वहां होगी. इसी स्थिति पर शायद पुरी पीठ के शंकराचार्य ने शायद कहा होगा कि हम वहां ताली बजाने जाएंगे क्या? शंकराचार्यों के सम्मेलन समय-समय पर हुए हैं. वैसे ऐसे समारोहों में अमूमन चारों शंकराचार्य विरले ही इकट्ठा होते हैं.

Advertisement

उनके अपने प्रोटोकॉल हैं, जिनसे समझौता नहीं किया जा सकता. वहीं, आयोजकों के अपने प्रोटोकॉल हैं, जिनमें सुरक्षा और व्यवस्था दोनों शामिल हैं. यह कहना है सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट पीएन मिश्रा का. वह आदि शंकराचार्य के जीवनवृत्त पर शोध ग्रंथ लिख चुके हैं, पीएन मिश्रा ने कहा कि देश में चार शंकराचार्य होते हैं. 

कभी समझौता नहीं करती न्याय सत्ता और धर्म सत्ता

उत्तर में ज्योतिष्पीठ, दक्षिण में श्रृंगेरी, पूर्व में गोवर्धन और पश्चिम में शारदा पीठ. इन चारों पीठों पर अपने शिष्यों को नियुक्त कर आदिशंकराचार्य ने अपना निवास कांची में बनाया. आगे चल कर वहां के प्रमुख भी शंकराचार्य की पदवी में आ गए. शंकराचार्य की नियुक्ति और प्रशिक्षण, उत्तराधिकारी बनाए जाने की पूरी प्रक्रिया आद्य शंकराचार्य ने मठाम्नाय और महानुशासन में लिख रखा है.

मगर, फिर भी इतिहास में कभी राजाओं ने, तो कभी सरकारों ने अपने प्रभाव से विवाद पैदा किए और अपनी मर्जी चलाई. रजवाड़ों के समय, अंग्रेजों के समय और फिर लोकतंत्र में भी शंकराचार्य पद पर नियुक्ति को लेकर विवाद हुए. पुलिस फौजदारी हुई. कोर्ट कचहरी तक मामला गया. मगर, न्याय सत्ता और धर्म सत्ता कभी समझौता नहीं करती. नियमानुसार चलती हैं. न्याय सत्ता, कानून और धर्मसत्ता ग्रंथों के नियम से बंधी होती है. वहां व्यक्ति नहीं व्यवस्था की चलती है.

Advertisement

जगन्नाथपुरी मठ के शंकराचार्य ने किया था विरोध 

बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इस समारोह को भव्य बनाने के लिए यूपी सरकार और अयोध्या प्रशासन दमखम से जुटा हुआ है. इस बीच ओडिशा के जगन्नाथपुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने विरोध जताया है. स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि आज सभी प्रमुख धर्म स्थलों को पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है. इस तरह इन्हें भोग-विलासता की चीजों को जोड़ा जा रहा है, जो ठीक नहीं है.

उन्होंने बीते दिनों रतलाम में कहा था कि वह 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं जाएंगे. त्रिवेणी तट पर हिंदू जागरण सम्मेलन को संबोधित करने आए शंकराचार्य निश्चलानंद ने मिडिया से बातचीत में कहा, 'मोदी जी लोकार्पण करेंगे, मूर्ति का स्पर्श करेंगे, तो मैं वहां तालियां बजाकर जय-जयकार करूंगा क्या? मेरे पद की भी मर्यादा है. राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रों के अनुसार होनी चाहिए, ऐसे आयोजन में मैं क्यों जाऊं'.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement