
दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके से 24 वर्षीय नशे के आदी युवक को गिरफ्तार किया है, जो बीते एक महीने में 17 घरों में चोरी और सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे चुका था. पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के गहने, एक स्कूटी, गैस सिलेंडर, तीन मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान बरामद किया है.
द्वारका के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) अंकित सिंह के मुताबिक, 17 फरवरी को चाणक्य प्लेस इलाके के निवासी अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि एक चोर उनके घर की खिड़की से घुसा और सोने-चांदी के गहनों समेत नकदी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को घर की खिड़की से अंदर घुसते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें- Insta पोस्ट की वजह से युवक की हत्या, 4 साल बाद आरोपी गिरफ्तार, मोमोज विक्रेता बन पुलिस ने पकड़ा
गिरफ्तारी कैसे हुई?
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी का नाम दीपक है, जो पहले भी चोरी और सेंधमारी की कई वारदातों में शामिल रह चुका है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक सोमवार शाम को महावीर एन्क्लेव स्थित एक एमसीडी पार्क में चोरी की स्कूटी और अन्य चोरी के सामान के साथ आने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और शाम 6:10 बजे आरोपी को धर दबोचा. भागने की कोशिश के बावजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया.
अपराधी की पृष्ठभूमि
पुलिस के अनुसार, दीपक जनकपुरी का निवासी है और पहले भी 2023 में द्वारका में चोरी की घटनाओं में पकड़ा जा चुका है. वह बचपन से ही गलत संगति में पड़ गया था और नशे की लत के कारण उसने अपराध की राह पकड़ ली. उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था, जिसके चलते उसने पढ़ाई भी नहीं की. उसकी आपराधिक गतिविधियों से तंग आकर उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया था. आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और आगे भी उसके अन्य अपराधों की जांच जारी है.