Advertisement

दिल्ली सरकार को SC से तगड़ा झटका, केंद्र के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई से किया इनकार

दिल्ली सरकार ने केंद्र के साथ अधिकारों के टकराव को लेकर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. बता दें कि हाईकोर्ट में भी दिल्ली सरकार ने ही अर्जी दायर की थी. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने अपना फैसला भी सुरक्षित रख लिया है.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
प्रियंका झा/अनुषा सोनी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

केंद्र से अधिकारों की लड़ाई लड़ रही दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के खिलाफ दिल्ली सरकार की अर्जी पर सुनवाई करने से मना कर दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि मामले में हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाए.

दिल्ली सरकार ने केंद्र के साथ अधिकारों के टकराव को लेकर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. बता दें कि हाईकोर्ट में भी दिल्ली सरकार ने ही अर्जी दायर की थी. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने अपना फैसला भी सुरक्षित रख लिया है.

Advertisement

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से साफ कहा है कि हाईकोर्ट के पास अपनी शक्तियां हैं, पहले उसका आदेश आने दें. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि पहले दिल्ली सरकार ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने गई थी और अब वह हाईकोर्ट की सुनवाई से असंतुष्ट होकर उसको चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट आई है. यह नियमों के खिलाफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement