Advertisement

दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप, सामान्य से 6-8 डिग्री ऊपर पहुंचा तापमान, अगले 2 दिन में राहत की उम्मीद

Severe Heatwave Grips Delhi: मौसम विभाग ने 18 से 20 जून के बीच उत्तर पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है. इस मौसम प्रणाली से राजधानी में छिटपुट बारिश होने का अनुमान है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.  

 दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह रहा है. (File Photo) दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह रहा है. (File Photo)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

दिल्ली इस समय भयंकर गर्मी से जूझ रही है. तापमान अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में 17 जून को कई मौसम केंद्रों ने तापमान औसत से काफी ऊपर दर्ज किया. सफदरजंग में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया, जो जून के मध्य के सामान्य तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पालम में अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस रहा. अरावली रिज क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से लगभग 8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. 

Advertisement

लोधी रोड और आयानगर में तापमान क्रमश: 45.6 डिग्री सेल्सियस और 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीषण गर्मी के कारण मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, जिसमें जनता को हीटवेव से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. अगले दो दिनों तक भी लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने 18 से 20 जून के बीच उत्तर पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है. इस मौसम प्रणाली से राजधानी में छिटपुट बारिश होने का अनुमान है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.  

इसके अलावा 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी है, जिससे वायु प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने स्थितियां सामान्य होने तक लोगों से हाइड्रेटेड रहने, धूप में निकलने से बचने और गर्मी से संबंधित बीमारियों से सावधान रहने की सलाह दी है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते होने वाली वारिश से दिल्लीवासी मामूली लेकिन महत्वपूर्ण राहत की उम्मीद कर सकते हैं. क्योंकि छिटपुट बारिश और तेज हवाओं से मौजूदा गर्मी की स्थिति को कम करने में मदद मिलेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement