Advertisement

दोस्ती, न्यूडिटी और ब्लैकमेलिंग... गिरफ्तार हुआ सेक्सटोर्शन कराने वाला 'ACP', खुले कई राज

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 'एसीपी राम पांडे' को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने दिल्ली के रहने वाले एक शख्स से उसका न्यूड वीडियो डिलीट करने के नाम पर 24 लाख रुपये वसूले थे. खुद को दिल्ली पुलिस का एसीपी राम पांडे बताने वाले आरोपी का असली नाम महेंद्र सिंह है.

सेक्सटोर्टेशन का आरोपी गिरफ्तार (फोटो-आजतक) सेक्सटोर्टेशन का आरोपी गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 'एसीपी राम पांडे' को गिरफ्तार किया है. आरोपी सेक्सटॉर्शन के शिकार लोगों को अपना निशाना बनाकर उसने रुपये ऐंठता था. बताया जा रहा है कि साइबर क्राइम की दुनिया में 'एसीपी राम पांडे' और यूट्यूबर राहुल शर्मा नाम खासा चर्चा में है. 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने दिल्ली के रहने वाले एक शख्स से उसका न्यूड वीडियो डिलीट करने के नाम पर 24 लाख रुपये वसूले थे. खुद को दिल्ली पुलिस का एसीपी राम पांडे बताने वाले आरोपी का असली नाम महेंद्र सिंह है और वो मथुरा के कोसीकलां के टूमौला गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से एक स्वाइप मशीन, भारतपे, एक पेन ड्राइव, 16 जीबी का मेमोरी कार्ड, iPhone 12 Pro मोबाइल जब्त किया है. 

Advertisement

सेक्सटोर्टेशन के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक एक पीड़ित शख्स ने दिल्ली साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पास एक युवती का फोन आया था. वीडियो कॉल पर लड़की ने अपने कपड़े उतारे और उससे भी कपड़े उतारने के लिए कहा. इसके बाद एक शख्स का फोन आया उसने खुद को एसीपी राम पांडे बताया और डराने धमकाने लगा.

फिर न्यूड वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा. मामले को रफा-दफा करने के लिए उसने पहले 8 लाख 82 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए. इसके बाद राम पांडे ने 15 लाख रुपये और वसूले, इतना ही नहीं पैसे न देने पर पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दी.

ब्लैकमेल कर 24 लाख रुपये युवक से ठगे

इससे परेशान होकर पीड़ित ने अपने दोस्त से इसके बारे में बताया और स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी एसीपी नहीं बल्कि एक ठग हैं, जिसने ठगी से अबतक लाखों रुपये की कमाई की है.

Advertisement

पुलिस ने उसे ट्रेस करना शुरू किया और उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी के पास से पेन ड्राइव समेत कई सामान मिले जिससे वह ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी ने बताया कि वो लोगों को उनके न्यूड वीडियो को हटाने के लिए यूट्यूबर राहुल शर्मा से बात करने को कहता फिर वह राहुल शर्मा बनकर बात करता था और ब्लैकमेल कर ठगी करता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement