Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर दिल्ली में गिरफ्तार, रंगदारी के लिए फायरिंग की साजिश नाकाम

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 साल के हरीश के रूप में हुई है, जिसे रोहिणी के सेक्टर-24 से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. हरीश ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया के जरिए अंकित शेरसा के संपर्क में आया था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया.

Representative Image Representative Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने शनिवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक शार्पशूटर को गिरफ्तार कर रंगदारी के लिए फायरिंग की साजिश को नाकाम कर दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 साल के हरीश के रूप में हुई है, जिसे रोहिणी के सेक्टर-24 से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 7 फरवरी को उन्हें सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अंकित शेरसा का करीबी सहयोगी हरीश गंदा नाला रोड के पास अपने साथियों से मिलने वाला है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और रात करीब 9:50 बजे उसे रिठाला से आते हुए देखा. जैसे ही वो मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गैंगस्टर अंकित शेरसा के संपर्क में आया था हरीश

पूछताछ के दौरान हरीश ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया के जरिए अंकित शेरसा के संपर्क में आया था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया. पुलिस के अनुसार, अंकित शेरसा वही अपराधी है जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था.

हरीश ने यह भी बताया कि उसे जून 2023 में हरियाणा के शेरसा गांव में एक किराने की दुकान पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने का आदेश दिया गया था. इस घटना के बाद हरियाणा पुलिस ने उसे अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया था.

दिल्ली में हमले की थी योजना

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हरीश को 7 फरवरी को रोहिणी में अपने गैंग के अन्य सदस्यों से मिलने और दिल्ली में एक और फायरिंग की वारदात को अंजाम देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया, जिससे राजधानी में एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब उसके अन्य साथियों और गैंग के नेटवर्क की जांच कर रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement