Advertisement

शशि थरूर ने विदेश जाने के लिए मांगी इजाजत, 25 को होगा फैसला

कांग्रेस नेता शशि थरूर पर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या का आरोप है. उनके वकीलों ने कहा कि फरवरी और मार्च में यूएई समेत कुछ और देशों की यात्रा पर शशि थरूर को जाने की इजाजत दी जाए.

पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

सुनंदा पुष्कर की मौत के 5 साल से ऊपर होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट पर बहस का पहला दिन था. पिछली सुनवाई पर इस मामले को सेशन कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया था. सेशन कोर्ट में मामले की पहली सुनवाई के दौरान आरोपी के तौर पर शशि थरूर सुबह के 10 बजे कोर्ट पहुंच गए थे. लेकिन इस मामले में केस से जुड़ी फाइल कोर्ट तक ना पहुंचने और सरकारी वकील के समय पर ना आने के चलते सुनवाई दोपहर 2 बजे तक के लिए टल गई.

Advertisement

दोपहर 2 बजे जब फिर सुनवाई शुरू हुई तो थरूर के वकीलों ने कहा कि फरवरी और मार्च में यूएई समेत कुछ और देशों की यात्रा पर शशि थरूर को जाने की इजाजत दी जाए. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के बाद फैसला 25 फरवरी के लिए सुरक्षित रख लिया है. इसके अलावा शशि थरूर की तरफ से सीआरपीसी की धारा 207 के तहत एक और अर्जी कोर्ट में लगाई गई है जिसमें कुछ और दस्तावेजों को पुलिस से मांगा गया है. दिल्ली पुलिस ने इस अर्जी पर सवाल उठाते हुए कोर्ट में कहा कि थरूर के वकील अब तक दिए गए दस्तावेजों से पूरी तरह संतुष्ट थे. ऐसे में वह किन और दस्तावेजों को मांग रहे हैं. कोर्ट ने इस अर्जी पर बहस के लिए 25 फरवरी का वक्त तय कर दिया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की तरफ से आज भी सुनवाई में कोर्ट से अपने उस आदेश को वापस लेने की भी गुजारिश की गई है जिसमें शशि थरूर को लेकर कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट को किसी थर्ड पार्टी को ना दिखाने की बात कही गई थी. इस मामले में सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट को कहा कि पुलिस को अलग-अलग विभागों से जुड़े एक्सपोर्ट की मदद लेने के लिए अपनी चार्जशीट दिखाने की जरूरत होगी. जिसमें मेडिकल पैनल से लेकर लीगल एक्सपर्ट तक की जरूरत होगी. पुलिस की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट 25 फरवरी को सुनवाई करेगा.

17 जनवरी 2014 को दिल्ली के पांच सितारा होटल में सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. पिछले साल दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले में शशि थरूर को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. चार्जशीट में शशि थरूर पर सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में अब इन आरोपों पर कोर्ट में बहस शुरू होगी और उसके बाद कोर्ट की तरफ से शशि थरूर पर आरोप तय किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement