Advertisement

Delhi Crime: कुत्ते को लात मारने पर हुआ झगड़ा, फिर युवक ने लिव-इन पार्टनर की मां को मारी गोली

सेंट्रल दिल्ली देश बंधु गुप्ता रोड पर 40 साल की एक महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को पता चला कि महिला की बेटी के साथ आरोपी युवक आलोक लिव-इन रिलेशन में रहता था. रविवार की शाम आलोक और उसकी महिला मित्र के बीच कुत्ते को लेकर झगड़ा भी हुआ था.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड इलाके में गोली लगने से 40 साल की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि गोली महिला के कंधे में लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक आलोक महिला की बेटी के साथ लिव-इन रिलेशन में रहता था. रविवार की शाम आलोक और उसकी महिला मित्र के बीच कुत्ते को लेकर के झगड़ा हुआ.  

किसी तरह से दोनों के बीच मामला शांत हो गया था. मगर, शुक्रवार को दोनों एक बार फिर लड़ने लगे. गुस्से में आलोक ने चंचल के कुत्ते को लात मार दी. इस बात पर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया. बात धीरे-धीरे बढ़ती चली गई. 

महिला ने फोन कर मां को बुलाया था घर 

चंचल ने फोन कर अपनी मां कंचन को घर बुला लिया. शाम के समय मां दोनों के बीच सुलह कराने के लिए देश बंधु गुप्ता रोड में बने उनके घर पर पहुंची थी. बीच-बचाव के दौरान आलोक ने गुस्से में अपनी दोस्त की मां को गोली मार दी और फरार हो गया. 

Advertisement

इलाके के घोषित बदमाश है आरोपी

पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी आलोक की उम्र करीब 27 साल है. वह अमन विहार थाने का घोषित बदमाश है. पुलिस की कई टीमें आलोक की तलाश में लगी हुई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement